Move to Jagran APP

33 स्कूल-कॉलेजों में ठहराए जाएंगे जवान

खगड़िया। लोकसभा चुनाव को लेकर बाहर से आने वाले पारा मिलेट्री फोर्स को रखने के लिए 33 वि

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Mar 2019 08:47 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2019 08:47 PM (IST)
33 स्कूल-कॉलेजों में ठहराए जाएंगे जवान
33 स्कूल-कॉलेजों में ठहराए जाएंगे जवान

खगड़िया। लोकसभा चुनाव को लेकर बाहर से आने वाले पारा मिलेट्री फोर्स को रखने के लिए 33 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसको लेकर बीते दिनों एसडीओ द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह द्वारा आदेश दिया गया है कि किसी क्षण पारा मिलेट्री फोर्स का आगमन हो सकता है, इसलिए 24 घंटे विद्यालय खुले रखे जाएं अथवा किसी कर्मी को इसका जिम्मा देने को कहा गया है। डीईओ के अनुसार निरीक्षण के दौरान भदास उच्च विद्यालय बंद पाए जाने पर विद्यालय प्रधान सुधीर कुमार को 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना अंतर्गत बापू मध्य विद्यालय बलुआही, जेएनकेटी इंटर स्कूल, मुफस्सिल के उच्च विद्यालय भदास, आइटीआइ कॉलेज संसारपुर, अलौली के मध्य विद्यालय अलौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौली, मध्य विद्यालय मोहराघाट, मध्य विद्यालय कामाथान व मिश्री सदा इंटर कॉलेज में रहने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह गंगौर ओपी अंतर्गत सर्वोदय महावीर उच्च विद्यालय बेला सिमरी, अवध नारायण इंटर विद्यालय रानीसकरपुरा, चित्रगुप्तनगर के मध्य विद्यालय उत्तरी हाजीपुर, कोशी कॉलेज, रोज बर्ड एकेडमी, मानसी के जनता उच्च विद्यालय, बनारसी उच्च विद्यालय सैदपुर, चौथम के मध्य विद्यालय ठुठी व मध्य विद्यालय कात्यायनी स्थान का चयन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर थानान्तर्गत उच्च विद्यालय पीरनगरा, उच्च विद्यालय पनसलवा, महेशखूंट अंतर्गत पटेल हाईस्कूल, गिरधारी कॉलेज, गोगरी के भगवान उच्च विद्यालय, केडीएस कॉलेज, मारवाड़ी धर्मशाला गोगरी, परबत्ता के उच्च विद्यालय नयागांव, कन्हैयाचक, केडीएस कॉलेज परबत्ता का चयन किया गया है। इसी तरह पसराहा के राजकीय बुनियादी विद्यालय पसराहा, हरिवंश उच्च विद्यालय महद्दीपुर, दीपनारायण रामकृष्ण स्कूल बसुआ, पौरा के रामलखन सिंह विद्यालय बलतारा व मड़ैया के उच्च विद्यालय वैसा में व्यवस्था की गई है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.