Move to Jagran APP

भारत माता की जय से गूंजा चप्पा-चप्पा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर चप्पा-चप्पा भारत माता की जय से गुंजायमान हो उठा। हर तरफ उत्सवी माहौल दिखा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 08:49 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 08:49 PM (IST)
भारत माता की जय से गूंजा चप्पा-चप्पा
भारत माता की जय से गूंजा चप्पा-चप्पा

जागरण टीम, (खगड़िया): गणतंत्र दिवस के अवसर पर चप्पा-चप्पा भारत माता की जय से गुंजायमान हो उठा। हर तरफ उत्सवी माहौल दिखा। गोगरी में मुख्य समारोह भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया। यहां एसडीओ अमन कुमार सुमन ने ध्वजारोहण किया। गोगरी अनुमंडल कार्यालय व गोपनीय शाखा में एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ नीना सिंह, अवर निबंधन कार्यालय में निबंधक पदाधिकारी मदन कुमार, गोगरी सर्किल में सर्किल इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान, गोगरी थाना में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. चंद्रप्रकाश ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। गोगरी पंचायत में पंचायत की मुखिया रीता देवी, बौरना पंचायत में मुखिया यासमीन, रामपुर पंचायत में मुखिया कृष्णानंद यादव ने झंडोत्तोलन किया। गोगरी पंचायत वार्ड नंबर चार में ज्योतिद्र पांडे ने झंडोत्तोलन किया। वहीं मध्य विद्यालय श्रीशिरनिया व कस्तूरबा बालिका विद्यालय में प्रधानाध्यापक सह डीडीओ प्रभाकर ठाकुर, भगवान उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी, राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद भगत, एसएनआरपी इंटर विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बिहारी, कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर में प्रधानाध्यापक रुस्तम अली, मध्य विद्यालय उसरी में विजय कुमार निराला, तारा मध्य विद्यालय संकुल में मनोज केशरी, मध्य मकतब गोगरी में अमीन असगर, मध्य मकतब बौरना में मु. मुस्ताक अंसारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बौरना में सुनील कुमार, टीएन बालिका उच्च विद्यालय में अनिल कुमार, न्यू माडर्न एकेडमी में प्राचार्य संजय कुमार भगत , व्यापार मंडल में अध्यक्ष रघुवंश यादव ने झंडोत्तोलन किया।

loksabha election banner

रामपुर ग्राम कचहरी कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर वयोवृद्ध 107 वर्षीय जैबुन निशा ने झंडोत्तोलन किया। जैबुन निशा सरपंच नूर आलम की दादी मां है। इस मौके पर मु. नौशाद आलम, डा. औरंगजेब आलम, गीता देवी, दीपनारायण ठाकुर, निरंजन कुमार, कैलाश साह आदि मौजूद थे।

-------

बेलदौर में भी शान से फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के मौके पर बेलदौर में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सरोजनी देवी, बेलदौर थाना में थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बीआरसी में बीइओ अजय द्विवेदी, पीएचसी में डा. मुकेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। पंचायत भवन महिनाथ नगर में मुखिया दिनेश यादव, ग्राम कचहरी में सरपंच विनोद पासवान, पंचायत भवन बलैठा में मुखिया बिरेंद्र उर्फ कारे सहनी ने झंडोत्तोलन किया।

-----

बिहार में बह रही विकास की गंगा: पूर्व मंत्री

परबत्ता में भी गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह तिरंगा लहराया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने आवासीय परिसर में पूर्व मंत्री आरएन सिंह ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा, आज परबत्ता समेत पूरे बिहार में विकास की गंगा बह रही है।

इस मौके पर राजीव कुमार समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, परबत्ता थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, मड़ैया ओपी में ओपी प्रभारी विजय सहनी, सीएचसी परबत्ता में डा. राजीव रंजन, पसराहा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार, तेमथा करारी पंचायत में मुखिया राजीव चौधरी, सियादतपुर अगुवानी पंचायत में मुखिया स्मृति कुमारी, भरतखंड ओपी परिसर में ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार योगेश, पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल परबत्ता में डायरेक्टर डा. जेपी सिंह ने झंडोत्तोलन किया। किसलय किडो प्रीपरेटरी स्कूल कन्हैयाचक में डायरेक्टर शंभु शरण मिश्र, स्वामी विवेकानंद स्कूल कन्हैयाचक में प्राचार्य उज्ज्वल कुमार श्रीवास्तव, गंगा कोसी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य दिलीप कुमार चौधरी, जग्गनाथ राम इंटर विद्यालय सलारपुर में विद्यालय प्रधान नवीन कुमार, मध्य विद्यालय उदयपुर में विद्यालय प्रधान प्रभाष कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीमापुर लगार में विद्यालय प्रधान विनीता कुमारी, ई किसान भवन परिसर में प्रखंड आत्मा अध्यक्ष अंजनी कुमार यादव, नवोदित किसान संघ के कार्यालय में नवोदित किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमन ने झंडोत्तोलन किया।

---- पंचायतों में भी शान से लहराया तिरंगा

चौथम प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने सुबह आठ बजे झंडोत्तोलन किया। सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर आइटी भवन के समक्ष बीडीओ उषा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर पूर्व उपप्रमुख अभयकिशोर आनंद उर्फ गोपाल राय, पूर्व मुखिया सुजय कुमार संजय, सीओ भरत भूषण सिंह, पंसस अनिल कुमार सिंह, गोविद कुमार, रामप्रीत कुमार आदि मौजूद थे। थाना परिसर में सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर एसआइ देवनाथ सिंह, राममोहन सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज साह, पूर्व मुखिया मनीषा देवी, शिवनंदन भगत समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। सीएचसी में सीएचसी प्रभारी डा. अनिल कुमार ने नौ बजे झंडोत्तोलन किया। आदर्श सुखराज मध्य विद्यालय सह कस्तूरबा बालिका विद्यालय चौथम में प्रधानाध्यापक अनूप कुमार सिन्हा ने सवा नौ बजे झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मधु कुमार, अर्चना कुमारी, नीतू कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के समक्ष आत्मा अध्यक्ष सिकंदर यादव ने नौ बजकर 40 मिनट पर झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर किसान सलाहकार पंकज मणि, अमृतेश कुमार आदि मौजूद थे। पूर्वी बौरने पंचायत भवन में मुखिया काजल कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर मंटू सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। मध्य बौरने पंचायत भवन में मुखिया शशिभूषण कुमार, सरसवा में मुखिया मु. मोजाहिद, नीरपुर में मुखिया प्रिस कुमार कुमार, तेलौंछ पंचायत सरकार भवन में मुखिया दिव्या कुमारी, चौथम पंचायत सरकार भवन में मुखिया पुनीता देवी, ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत सरकार भवन में मुखिया प्रीती कुमारी, रोहियार पंचायत में मुखिया भुजुंगी यादव ने झंडोत्तोलन किया। आर्मी पब्लिक स्कूल पिपरा में प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर माधुरी देवी आदि मौजूद थे।

--------- सम्मानित किए गए स्वतंत्रता सेनानी महेशखूंट में भी जगह-जगह शान से तिरंगा लहराया। पंचायत भवन महेशखूंट में मुखिया श्वेता कुमारी, पंचायत भवन गौछारी में मुखिया शंभु कुमार चौरसिया, सर्वे कार्यालय समसपुर में कानूनगो हेशाम फरीदी, मध्य विद्यालय बल्लमजान में प्रधानाध्यापक देवेंद्र साहू, मध्य विद्यालय झिलोरिया में प्रधानाध्यापक रतन कुमार, कन्या मध्य विद्यालय बाबूबगीचा में प्रधानाध्यापक संजय कुमार, उर्दू मध्य विद्यालय सलीमनगर में प्रधानाध्यापक मिनहाज असगर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पतला समसपुर में प्रधानाध्यापक विजय चौरसिया, मध्य विद्यालय बाबूबगीचा बन्नी में प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, श्रीचंद्रशेखर सिंह बालिका उच्च विद्यालय महेशखूंट में प्रधानाध्यापक किरण कुमार सिंह, आदर्श मध्य विद्यालय इंग्लिश महेशखूंट में प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार झा, लोकेश बाल विकास मंदिर महेशखूंट में निदेशक राजदेव प्रसाद यादव, एमएस सैनिक स्कूल मदारपुर, महेशखूंट में संचालिका रूभा कुमारी, गोल्डेन शिक्षण संस्थान लोहिया चौक, महेशखूंट में प्राचार्य विजय कुमार रंजन, गायत्री ज्ञान मंदिर बन्नी में संचालक शशि भूषण कांत, एसपीएम इंटर विद्यालय राजधाम महेशखूंट में प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, बन्नी पैक्स पर पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, झिकटिया पैक्स पर पैक्स अध्यक्ष राजीव सिंह, प्रथम श्रेणी पशु अस्पताल महेशखूंट में डा. श्रीदेव कुमार, ग्राम कचहरी बन्नी में सरपंच डोली कुमारी ने झंडोत्तोलन किया।

वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी बजरंगी सिंह के बन्नी स्थित आवास पर बीडीओ अजय कुमार व डीसीएलआर ने पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर बन्नी पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, बन्नी पंचायत की मुखिया किरण देवी, उप सरपंच आनंद कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.