Move to Jagran APP

मतदान में आधी आबादी ने की बंपर वोटिग, 72 फीसदी डाले वोट

कटिहार। कटिहार संसदीय सीट के लिए गुरुवार को दूसरे चरण में संपन्न मतदान में महिला वोट

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 01:26 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 06:24 AM (IST)
मतदान में आधी आबादी  ने की बंपर वोटिग, 72 फीसदी डाले वोट
मतदान में आधी आबादी ने की बंपर वोटिग, 72 फीसदी डाले वोट

कटिहार। कटिहार संसदीय सीट के लिए गुरुवार को दूसरे चरण में संपन्न मतदान में महिला वोटर पुरुष मतदाताओं से आगे रही। 72.37 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपनें मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि पुरुष मतदान का प्रतिशत 63.38 प्रतिशत रहा। कुल 1652061 मतदाताओं में 1116964 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 554254 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले। जबकि 562710 महिला मतदाताओं ने वोटिग कर पुरुषों से आगे रही। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिग प्रतिशत सबसे अधिक 69.84 प्रतिशत रहा। जबकि कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत सबसे कम 64.24 प्रतिशत रहा। कदवा विधानसभा क्षेत्र में 66.61, बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में 67.11, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में 68.22 तथा बरारी विधानसभा क्षेत्र में 69.57 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संसदीय क्षेत्र में मतदान का कुछ प्रतिशत 67.61 प्रतिशत रहा। प्राणपुर विधानसभा में महिला मतदाताओं का भी वोटिग प्रतिशत सबसे अधिक 76.70 रहा। बताते चलें कि कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 1652061 मतदाता हैं। जिसमें 874478 पुरुष तथा 777502 महिला मतदाता हैं। जिले का कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। गुरुवार को कटिहार लोकसभा क्षेत्र के लिए छह विधानसभा क्षेत्र कटिहार सदर, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी एवं बरारी में वोट डाले गए थे। मतदान शुरू होते ही महिला मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर लगनी शुरू हो गई थी। मतदान में 673772 मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। संसदीय सीट के सभी छह विधानसभा सीट पर महिला मतदाता प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा। सदर विधानसभा छोड़ शेष विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटरों का प्रतिशत 70 से अधिक रहा। गुरुवार को कई बूथों पर मतदान रात आठ बजे के बाद तक जारी रहने के कारण मतदान प्रतिशत का अंतिम रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाया था। पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा देर रात तक डायरी समर्पित किए जाने के बाद मतदान प्रतिशत का फाइनल रिपोर्ट जारी किया गया। कटिहार विधानसभा क्षेत्र में 88349 पुरुष मतदाता तथा 79426 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 64.19 तथा महिला मतदाता का वोटिग प्रतिशत 64.30 रहा। कदवा विधानसभा क्षेत्र में 83900 पुरुष तथा 90430 महिलाओं ने वोट डाले। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 60.46 तथा महिला मतदाता का प्रतिशत 73.55 रहा। बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में 100231 पुरुष तथा 112457 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। यहां पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 59.72 तथा महिला मतदाता का प्रतिशत 75.43 रहा। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में 95657 पुरुष तथा 102902 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। पुरुष मतदाता का प्रतिशत 63.72 तथा महिला मतदाता का प्रतिशत 76.70 रहा। मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में 93806 पुरुष तथा 92029 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले। यहां पुरुष मतदाताओं का वोटिग प्रतिशत 64.87 तथा महिला मतदाता का वोटिग प्रतिशत 72.01 रहा। बरारी विधानसभा क्षेत्र में 92311 पुरुष तथा 85466 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 68.11 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 71.74 रहा। कटिहार विधानसभा क्षेत्र में कुल 167775, कदवा में 174330, बलरामपुर में 212688, प्राणपुर 198559, मनिहारी में 185835 तथा बरारी विधानसभा क्षेत्र में 177777 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

prime article banner

विधानसभा क्षेत्र - कुल मतदाता - महिला - पुरुष - मतदान प्रतिशत

कटिहार - 261161 - 123518 - 137631 - 64.24

कदवा - 261731 - 122958 - 138764 - 66.61

बलरामपुर - 316911 - 149081 - 167821 - 67.11

प्राणपुर - 284313 - 134163 - 150121 - 69.84

मनिहारी - 272422 - 127808 - 144602 - 68.22

बरारी - 255523 - 119974 - 135539 - 69.57


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK