कटिहार। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमिता बरते जाने की शिकायत पर मनिहारी एसडीओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने नवाबगंज व बाघमारा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने आंगनबाड़ी सेविका से केंद्र संचालन संबंधी जानकारी लेने के बाद लाभुक वितरण पंजी व टीएचआर पंजी का अवलोकन कर पोषक क्षेत्र के लाभुकों के घर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। एसडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन वितरण सहित अन्य शिकायतों से संबंधित जानकारी लाभुकों से ली गई है। नवाबगंज व बाघमारा के चार केंद्रों की जांच की गई। एसडीओ ने बताया कि कुछ लाभुकों को पोषाहार की मात्रा कम मिलने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराकर दोषी के विरूद्ध् कार्रवाइ्र की जाएगी। इस मौके पर बीडीओ छाया कुमारी, सीडीपीओ भी मौजूद थीं। एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कराई जाएगी। बताते चले कि जदयू महासचिव राजेश कुमार रजक ने आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता व अक्टूबर माह का टीएसआर वितरण में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए एसडीओ अनियमितता की जांच की मांग की थी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे