Move to Jagran APP

फलका में हर्षोल्लास के साथ तिरंगे को दी सलामी

संवाद सूत्रफलका (कटिहार) फलका प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख दीपशिखा सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 11:41 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 11:41 PM (IST)
फलका में हर्षोल्लास के साथ तिरंगे को दी सलामी
फलका में हर्षोल्लास के साथ तिरंगे को दी सलामी

संवाद सूत्र,फलका (कटिहार): फलका प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख दीपशिखा सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, उपप्रमुख नेहा परवीन, सीओ दिवाकर कुमार भी उपस्थित थे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रमोद कुमार सिंह, फलका थाना में थानाध्यक्ष उमेश पासवान, पोठिया ओपी में डा सुनील कुमार राय, कृषि कार्यालय में आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष नंद शरण चौधरी, बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ उषा किरण, राजस्व कार्यालय बरेटा में सीओ दिवाकर कुमार, जीविका कार्यालय में ज्योति कुमारी, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अनीसुर्रहमान व कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल ने झंडोत्तोलन किया। वहीं पीरमोकाम पंचायत में मुखिया विनोद मिर्धा, रहटा में राजेश कुमार रंजन, सोहथा उत्तरी में चंदना झा, मोरसंडा में अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक,मघेली में बीबी फातिमा और पुष्पा इमरान, हथवाड़ा में मुखिया भारती कुमारी, भरसिया में मुखिया तल्लू मरांडी, सोहथा दक्षिण में अनीता गुप्ता, गोविदपुर में मुखिया निभा देवी, सालेहपुर पंचायत में अब्दुल मजीद, भंगहा पंचायत में मुखिया प्रीति पटेल, पोठिया पंचायत में हृदय नारायण यादव एवं शब्दा पंचायत में मुखिया महेंद्र प्रसाद साह ने झंडोत्तोलन किया। प्रोजेक्ट कउवि में रविशंकर, ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल में रोहित सिघानिया, देवेंद्र पब्लिक स्कूल में चंद्रभूषण साह, गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल में मुबारक अली, मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन में मौलाना ईजराइल अहमद कासमी, पारामाउंट में मु नौशाद, केनवाड़ा पब्लिक स्कूल में सीमा बिहारी के द्वारा तिरंगा फहराया गया।

loksabha election banner

-----------

बरारी में भी शान से लहराया तिरंगा

संसू, बरारी (कटिहार): गणतंत्र दिवस पर आदर्श मध्य विद्यालय गुरूबाजार में सार्वजनिक झंडोतोलन विधायक विजय सिंह ने किया। इसके अलावा विधायक ने गुरूनानक कउवि एवं जागेश्वर उवि गुरुबाजार में भी झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। वही प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नसतारा खातून ने बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन मंडल व उपप्रमुख रैनी कौर की मौजूदगी मे झंडोत्तोलन की। बरारी थाना मे थानाध्यक्ष विधानचन्द्र राय, रेफरल एवं सीएचसी में डा. मुर्शरफ हुसैन, गांधी स्मृति भवन में एच सिंह, डाक बंगला में जिला पार्षद गुणसागर पासवान, दक्षिणी भंडारतल पंचायत में मुखिया मु इब्राहीम, पश्चिम बारीनगर पंचायत में मुखिया आईदा महापारा खानम, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष मनोरंजन पाल, राजद कार्यालय मे अध्यक्ष केदारनाथ सिंह, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष सिमरणजीत सिंह ने झंण्डोतोलन किया।

------------------

सीमित आयोजनों के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस

संवाद सूत्र, हसनगंज, कटिहार: प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी की वजह से गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को काफी सीमित रखा गया था। राजवाड़ा पैक्स में अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू राय, रौतारा व हसनगंज थाना में थानाध्यक्ष, जगरनाथपुर पंचायत भवन में मुखिया रिना देवी, जीविका कार्यालय में डा अमन कुमार, पशु स्वास्थ्य केंद्र में डा प्रशांत कुमार प्रवीण, सीएलएफ में जीविका नारी शक्ति की दीदीयों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.