Move to Jagran APP

73 वें गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता कटिहार 73 वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर्षोल्लास के साथ फहराया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:47 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:47 PM (IST)
73 वें गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा
73 वें गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता, कटिहार: 73 वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर्षोल्लास के साथ फहराया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया। मुख्य समारोह शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। डीएम व एसपी जितेंद्र कुमार ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीडीसी अरूण कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता विजय कुमार, सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे। झंडोत्तोलन के बाद जिलाधिकरी ने जिलेवासियों के नाम अपने संबोधन में कहा कि न्याय के साथ विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के समाज सुधार अभियान के तहत शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जिले ने धान खरीद में 110 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। 7666 किसानों से 70 हजार एमटी से अधिक धान की खरीद की गई है। डीएम ने सात निश्चय योजना, आर्थिक हल युवाओं को बल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजना से संबंधित उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सु²ढ़ करने का काम किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ध्रुव कुंडु सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व डीएम, एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने कारगिल चौक, मिरचाईबाड़ी स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, शहीद चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, नगर निगम परिसर स्थित शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। मुख्य समारोह में जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाइड तथा स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा आकर्ष परेड निकाला गया। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालय, शैक्षाकि संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे, डीआरएम कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक कर्नल एसके चौधरी, एसआरपी कार्यालय में रेल पुलिस अधीक्षक, अल करीम विश्वविद्यालय में राज्यसभा सांसद सह मेडिकल कालेज के प्रबंधक निदेशक डा. अहमद अशफाक करीम, डीएस कालेज में प्राचार्य डा. संजीव कुमार, नगर निगम में जिलाधिकारी, विकास भवन में उपविकास आयुक्त, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष, चैंबर भवन में चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, जिला पुनर्वास केंद्र में वरीय अधिवक्ता जगदीश प्रसाद साह, नगर थाना में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सहायक थाना में थानाध्यक्ष संजय कुमार, टाउन हाल में अनिल चमरिया ने झंडोत्तोलन किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज हर्षोल्लास के साथ फहराया गया। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृति कार्यक्रम सहित अन्य किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रेल क्षेत्र में स्वान दस्ते के साथ रेल पुलिस व आरपीएफ द्वारा ट्रेनों व रेल परिसर में सर्च आपरेशन चलाया गया। महत्वपूर्ण कार्यालय, रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किया गया था।

loksabha election banner

गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही हाथों में तिरंगा लिए बच्चे सड़कों पर नजर आए। कई बच्चों में अपने घर में ही गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर जिलेबी की खरीदारी को लेकर मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। गणतंत्र दिवस पर किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होने से बच्चों का उमंग भी फीका रहा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने गणतंत्र दिवस मनाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.