Move to Jagran APP

स्कॉटश पब्लिक स्कूल में बच्चों को मिलेगा स्वीमिंग पुल का आनंद

कटिहार। बरमसिया स्थित स्कॉटिश स्कूल प्रांगण में बने नव नर्मित स्वीमिग पुल का उद्घाटन उपमु

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 10:07 PM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 10:07 PM (IST)
स्कॉटश पब्लिक स्कूल में बच्चों 
को मिलेगा स्वीमिंग पुल का आनंद
स्कॉटश पब्लिक स्कूल में बच्चों को मिलेगा स्वीमिंग पुल का आनंद

कटिहार। बरमसिया स्थित स्कॉटिश स्कूल प्रांगण में बने नव नर्मित स्वीमिग पुल का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल एवं विद्यालय के चेयरमैन डॉ अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने सरकारी, गैर सरकारी आदि सभी क्षेत्रों में इस तरह के प्रयास को आवश्यक बताते हुए शहरीकरण एवं विकास को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका यह विद्यालय निभा रहा है। परीक्षा परिणाम में सफलता का परचम लहराते हुए इस विद्यालय को 30 वर्षों से वे जान रहे हैं। विद्यालय के छात्र छात्राएं देश की कई महत्वपूर्ण विभागों में अपने सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री के द्वारा सत्र 2020- 21 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।विधान पार्षद ने कहा कि स्कॉटिश पब्लिक स्कूल परिवार का हमेशा से यह उद्देश्य रहा कि, शिक्षा ओर अनुशासन के साथ-साथ छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो। इसके लिए नवीन तकनीक की शिक्षा प्रदान की जाती रही है। शारीरिक व मानसिक विकास के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाते हैं। अब तैराकी प्रतियोगिता में भी यहां के बच्चे परचम लहराएंगे। विद्यालय के चेयरमैन ने कहा कि लगभग 3000 वर्ग फीट में बनकर तैयार स्वीमिग पुल में छोटे व बड़े बच्चों के लिए अलग-अलग व्यवस्था करते हुए चार चेजिग रूम बनाए गए हैं। बताया कि छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग तैराकी प्रशिक्षक रखा गया है । कक्षा वार टॉपर घोषित करते हुए नर्सरी में सोनाक्षी कुमारी ,एलकेजी कक्षा में संयुक्त रुप से निधि सिंह एवं नफीसा खातून , यूकेजी में इप्सिता चक्रवर्ती, कक्षा प्रथम में निवेदिता घोष ,कक्षा द्वितीय में प्रियंक शर्मा ,कक्षा तीसरी में सानवी राज ,कक्षा चतुर्थ में संस्कृति श्री एवं सरीन को सम्मानित किया गया। कक्षा पंचम में आरिफ अख्तर, कक्षा छह में अक्षत कुमार दास ,कक्षा सप्तम में श्रेया अग्रवाल ,कक्षा आठ ब्रजेश, कक्षा नवम शुभम कुमार तथा कक्षा दशम में शशांक सिन्हा को अव्वल रहने पर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक गीत अविनाश ने विद्यालय की उपलब्धियों पर रखा। विद्यालय के चेयरमैन डॉ अविनाश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कटिहार मनिहारी राज्य पथ के विद्यालय के समीप अवस्थित सड़क के कुछ भाग को ''प्रगति पथ'' नामांतरण करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य जयदीप चटर्जी ने किया। वही कक्षा दशम के छात्र छात्राओं में रोशनी ,श्रद्धा, सपना, सूची, स्वीटी ,प्रीतम, आकांक्षा ,निजाम, रेहान ,गरिमा आदि की भूमिका सराहनीय रही, कार्यक्रम को सफल बनाने में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा ।उक्त समारोह में विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो , युवा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य बब्बन झा, जिला प्रवक्ता बबलू गुप्ता, पप्पू पांडे, धर्म नाथ तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.