Move to Jagran APP

केंद्र की नीतियों से किसानों को नहीं मिल रही फसलों की वाजिब कीमत

फोटो 25 एमएडी 84 केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन -----------

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Jun 2018 12:45 AM (IST)Updated: Tue, 26 Jun 2018 12:45 AM (IST)
केंद्र की नीतियों से किसानों को नहीं मिल रही फसलों की वाजिब कीमत

फोटो 25 एमएडी 84

loksabha election banner

केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

--------------------------------

संवाद सहयोगी मधेपुरा: किसानों की ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ¨सह ने किया। मौके पर प्रदेश पर्यवेक्षक विरेन्द्र झा अनीष एवं गुरु दयाल ¨सह मौजूद थे। प्रदर्शन के मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ¨सह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दो गुण किया जाने की बात कह रही है। लेकिन स्थिति ठीक विपरीत है। पर्यवेक्षक विरेन्द्र झा अनीष ने कहा कि किसानों की गेहूं और मक्के खरीदार नहीं मिल रहा है। किसान औने पौने दर पर बिचौलिये के हाथ अपना फसल बेचने को मजबूर है।केंद्र सरकार के नीतियों के कारण किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है। डॉ. अरूण कुमार ने कहा कि किसानों को सरकारी दर पर फसल बेचने की व्यवस्था सरकार नही कर रही है। लिहाजा किसान अपने फसल को वाजिब से कम कीमत पर बाजार में बेचने को मजबूर है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार ¨सह जैनुआर ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द मोदी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के सदर्भ में लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था। परन्तु नरेन्द मोदी अपने किये गये वायदे को भूल गई। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य से सी.टू घटक को जोड़े। फिर किसानों को कर्ज तुरंत माफ कर फसल भंडारण के लिए बेहतर व्यवस्था करे जब तक किसानों की मांग नही मानी जाती है तब तक कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई जारी रखेगा। कार्यक्रम को विष्णुदेव यादव,विक्रम, शत्रुधन भगत, अमर, रामशरण यादव, जैनुल अवउदीन, धीरेन्द्र साह, प्रमोद कुमार पप्पू, धिरेन्द्र ¨सह, कामेश्वर ¨सह खोखा ¨सह, बालेश्वर चौधरी, रहमति खातुन,आदि ने संबोधित किया। मौके पर स्मिता,नसीम खां,सूर्य नारायण राम, जाकीर अली, प्रमोद पासवान, अखिलेश यादव, शैलेन्द्र मंडल, महेन्द्र यादव, उमेश यादव्र मनीष आचार्य, पिन्टू कुमार, सनत, चितरंडान ¨सह, रधुनाथ ऋ पारो यादव, परमेश्वरी यादव, बीरेन्द्र ¨सह, रवीन्द्र मंडल, मो. सलीम, ब्रडा मोहन यादव, वाला भगत, जितेन्द्र् राम, प्रितभा कुमारी, दीप नारायण ¨सह, आशा देवी, वदामी देवी, मो. इदरीश, कुलदीप यादव, हरिवम्मव यादव, शवनम खातुन, मो. असलम आलम, सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

---------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.