कटिहार। बलरामपुर थाना क्षेत्र के जायजन गांव की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने को लेकर बलरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता जुनेदा खातून (उम्र 21 वर्ष) ने थाना में दर्ज मामले में कहा है कि करीब दो वर्ष पूर्व उसकी शादी नूर इस्लाम ग्राम जायजन थाना बलरामपुर के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही उसके पति एवं ससुराल पक्ष द्वारा दो लाख रूपए नगद, एक बाइक एवं सोने की चेन की मांग की जाने लगी। आर्थिक लाचारी के कारण उनके पिता इस मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं। इस वजह से दिन प्रति दिन उस पर जुल्म बढ़ता गया। दो दिन पहले ही ससुराल वालों द्वारा उस पर केरोसीन छिड़ककर जलाकर मार डालने की कोशिश की गई। वह किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंची। बताया कि इस से पहले भी ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायती कर लड़के को डांट फटकार कर दोबारा ऐसी गलती न करने की नसीहत भी दी जा चुकी है। इस संबंध में बलरामपुर थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है तथा पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
कटिहार में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!