नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच
संवाद सूत्र फलका (कटिहार) गणतंत्र दिवस पर नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया।

संवाद सूत्र, फलका (कटिहार): गणतंत्र दिवस पर नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ दिवाकर कुमार एवं थानाध्यक्ष उमेश पासवान, प्रभारी राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन द्वारा किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में जनप्रतिनिधियों की टीम ने टास जीतकर फलका प्रशासन को बल्लेबाजी करने दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन टीम ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाए। वही जनप्रतिनिधियों के टीम ने 15 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच का खिताब पोठिया ओपी के एएसआई सुबोध कुमार को दिया गया। वही विजेता एवं उपविजेता टीम को आयोजनकर्ता की और से शील्ड, कप एवं पुरस्कार देकर नवाजा गया। प्रशासन टीम के कप्तान थानाध्यक्ष उमेश पासवान एवं जनप्रतिनिधि टीम के कप्तान मुखिया प्रतिनिधि संजय झा थे।
इस अवसर पर बीडीओ मधु कुमारी ने खेल को आपसी भाईचारगी व सछ्वाव बढ़ाने वाला बताया। जबकि थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि कोई भी खेल हो, स्वस्थ मनोरंजन का एक अच्छा साधन होता है।
इस अवसर पर पोठिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार राय, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ए के आजाद, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर्रहमान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल के अलावा मुखिया अब्दुल माजीद, राजेश कुमार रंजन, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल, उप प्रमुख प्रतिनिधि मु इरशाद, मुखिया विनोद मिर्धा, मु अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, मुखिया प्रतिनिधि अमित वत्सल, एएसआई पोठिया जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रोहित पासवान, डा आरके गिरी, नवीन कुमार, संतोष कुमार, अनुज कुमार, पवन कुमार एवं बंटी झा आदि मौजूद थे।
Edited By Jagran