Move to Jagran APP

स्वस्थ रहने के लिए लोगों का स्वच्छ रहना भी जरूरी

जागरण संवाददाता कटिहार विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू अंतर्गत ओडीएएफएस एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण-सह- कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 09:40 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 09:40 PM (IST)
स्वस्थ रहने के लिए लोगों
का स्वच्छ रहना भी जरूरी
स्वस्थ रहने के लिए लोगों का स्वच्छ रहना भी जरूरी

जागरण संवाददाता, कटिहार: विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू अंतर्गत ओडीएएफएस एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण-सह- कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने किया।

loksabha election banner

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता का भी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज वन के तहत जिला प्रशासन द्वारा दो अक्टूबर 2014 से 2019 तक जिले में 14306 व्यक्तिगत तथा 425248 घरों को शौचालय से अच्छादित किया गया।

भूमिहीन परिवारों के लिए 411 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कर लगभग 10 हजार भूमिहीन परिवारों की शौचालय की सुलभता उपलब्ध कराई गई। डीएम ने कहा कि जितने भी शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है एवं कराया जाना है, उसकी देख रेख में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को सफल बनाया जा सकता है। डीएम ने कहा कि प्राय: देखा जा रहा है कि निर्मित शौचालय की देख रेख समुचित तरीके से नहीं हो पाता है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का फेज-दो के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्यक्ष स्वच्छता के लिए 2020 से 2025 तक खुले में शौच से मुक्ति की स्थिति का स्थिरीकरण ओडीएफ एस तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित जानकारी भी कार्यशाला में दी गई। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत घरेलू स्तर पर ठोस कचरा के पृथ्कीकरण एवं संग्रहण, कचरा प्रबंधन के लिए वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट का निर्माण, गोवर्धन योजना अंतर्गत बायोगैस यूनिट का निर्माण आदि से संबंधित जानकारी मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को दी गई। उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता अभियान, तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार एवं निरंतर मानिटरिग की जाए तो जिला राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा। इस मौके पर सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी, ,डीआरडीए निदेशक, अमदाबाद एवं मनिहारी के मुखिया तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.