Move to Jagran APP

Mera Power Vote : नई साड़ी पहनकर 106 वर्षीय चालो देवी ने डाला वोट, मां को गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचा बेटा

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 बिहार की 5 लोकसभा सीटों किशनंगज कटिहार पूर्णिया भागलपुर और बांका में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान भीषण गर्मी में भी लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। कटिहार की 106 वर्षीय चालो देवी ने भी अपने मातधिकार का प्रयोग किया। उनका बेटा बिल्‍टू यादव मां को नई साड़ी पहनाकर गोद में लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचा।

By Neeraj Kumar Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 26 Apr 2024 03:48 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 04:56 PM (IST)
नई साड़ी पहन 106 वर्षीय चालो देवी ने किया मतदान

संवाद सूत्र, बरारी (कटिहार)। Bihar Election : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान  बरारी में बुजुर्ग मतदाताओ ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई। बरारी के आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार स्थित मतदान केन्द्र पर नगर पंचायत बरारी के वार्ड संख्या नौ निवासी स्व. किशन यादव की 106 वर्षीय पत्नी चालो देवी ने भी मतदान किया।

loksabha election banner

नई साड़ी पहनकर वोट देने पहुंची चालो देवी

अति वृद्ध होने के कारण चलने-फिरने में लाचार होने के बाद भी मतदान करने की इच्छा पर उनके पुत्र बिल्टू यादव ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर मां को नई साड़ी पहनाकर गोद में लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे।

बूथ में वृद्धा को मतदान करने में कर्मियों ने किया सहयोग

चुनाव आयोग ने वयोवृद्ध व गर्भवती को बिना लाइन में लगे मतदान कराने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस फरमान के आलोक में यहां तैनात मतदान कर्मियों व पुलिस कर्मियों ने वृद्धा को वोटिंग करने में सहयोग किया।

पुत्र के साथ ईवीएम रूम में भेजकर मतदान कराया गया। अपने कांपते हाथों से चालो देवी ने ईवीएम पर बटन दबाया।

इसके बाद चालो देवी ने अपनी उंगली में लगाई गई स्याही को दूसरों को भी दिखाया और मतदान करने को लेकर प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें:

Purnia News: पूर्णिया में मतदाता की जमकर पिटाई, मतदान रोका गया; लोगों ने पुलिस जवान को घेरा

आम व लीची की फसलों पर भीषण गर्मी का कहर, फट रहे फलों को बचाने के लिए आज ही करें ये जरूरी काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.