Move to Jagran APP

24 केंद्रों पर आज शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा, तैयारी पूर्ण

कुल 27755 परीक्षार्थी होंगे शामिल रेंडमाइजेशन विधि से होगी वीक्षकों की नियुक्ति जागरण संवाददाता भभुआ जिले के 19 केंद्रों पर इंटमीडिएट की परीक्षा चल रही है। जो 13 फरवरी को संपन्न हो जाएगी। इस

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 06:04 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 06:04 PM (IST)
24 केंद्रों पर आज शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा, तैयारी पूर्ण

सोमवार से जिले के 24 केंद्रों पर शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। रविवार को सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सीटिग प्लान का कार्य कर्मियों द्वारा किया गया। मैट्रिक परीक्षा में कुल 27755 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन विधि से की गई है। पहले दिन सोमवार 17 फरवरी को दोनों पाली में विज्ञान, 18 फरवरी को गणित, 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को अंग्रेजी, 21 फरवरी को मातृभाषा, 22 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा, 24 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली साढ़े नौ बजे से 12:15 तक व दूसरी पाली 1:45 से 4:30 बजे तक होगी। दोनों पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जाएगा। साथ ही दिव्यांग परीक्षार्थियों को एक लेखक रखने की अनुमति दी गई है। साथ ही ऐसे परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य चिह्नित स्थानों पर सीसी कैमरा लगाए गए हैं। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जिला व प्रखंड स्तर पर सेल का गठन किया गया है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने आवंटित केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व ही उपस्थित रहेंगे। परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल आदि लेकर कोई प्रवेश नहीं करेगा। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को 9:20 मिनट तक व दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को 1:35 मिनट तक केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। दोनों पालियों में केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पूर्व परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की जाएगी।

loksabha election banner

गठित सेल में शामिल पदाधिकारी-

मैट्रिक परीक्षा को लेकर डीएम के निर्देश पर जिला व प्रखंड स्तर पर सेल का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय सेल में डीपीओ स्थापना, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, पीओ अक्षय कुमार पांडेय व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा प्रतिनियुक्त चार कर्मी जिन्हें मोबाइल से फोटो भेजने, प्राप्त करने की जानकारी प्राप्त हो को शामिल किया गया है। इसी तरह प्रखंड स्तरीय सेल में बीडीओ, बीइओ, एक साधन सेवी, लेखापाल के अलावा बीडीओ के द्वारा प्रतिनियुक्त चार कर्मी जिन्हें मोबाइल से फोटो भेजना या प्राप्त करने की जानकारी हो और बीइओ द्वारा एक प्रतिनियुक्त कर्मी को शामिल किया गया है।

केंद्रों पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या-

प्लस टू हाई स्कूल - 1329

अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल - 1521

श्रीमती उदासी देवी हाई स्कूल अखलासपुर- 924

एसएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल भभुआ- 846

एमआरएसडी पटेल इंटर कॉलेज - 887

एसवीपी कॉलेज - 1915

बीजी इंटर कॉलेज - 1378

बीजी डिग्री कॉलेज - 826

एसएसएस महिला कॉलेज - 1583

एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज - 1269

चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल भभुआ- 1127

डीएवी स्कूल भभुआ- 1290

डीएवी स्कूल जद्दुपुर भभुआ- 1552

डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार- 1487

पंडित देवनाथ पांडेय हाई स्कूल बारे- 897

एमपी कॉलेज मोहनियां - 1261

एमपी कॉलेज मोहनियां - 1836

प्रो. शांति ग‌र्ल्स हाई स्कूल मोहनियां- 880

शारदा ब्रजराज हाई स्कूल मोहनियां- 1773

बीके पब्लिक स्कूल मोहनियां- 673

मानस सरस्वती विद्या मंदिर मोहनियां - 804

यूपीजी मिडिल स्कूल बरेज - 501

नवदीप एकेडमी मोहनियां - 704

अभ्यासार्थ एमएस मोहनियां - 492


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.