Move to Jagran APP

राजधानी से तेज दौड़ रहा संक्रमण, मौत के आंकड़ों पर ब्रेक

संवाद सहयोगी जमुई कोरोनारोधी टीकाकरण का असर कहें या कुछ और संक्रमण की रफ्तार राजधानी ट्रेन से तेज रफ्तार में जिले में दौड़ रही थी लेकिन मौत के आंकड़ों पर ब्रेक लगा है। इसके बावजूद लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। कारण स्पष्ट है कि अब भी बड़ी आबादी टीके से वंचित है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 05:36 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 05:36 PM (IST)
राजधानी से तेज दौड़ रहा संक्रमण, मौत के आंकड़ों पर ब्रेक
राजधानी से तेज दौड़ रहा संक्रमण, मौत के आंकड़ों पर ब्रेक

-317223 लाभुक का टीका लेना है शेष

loksabha election banner

-945236 ने लिया प्रथम डोज का टीका

-750 356 ने लिया दूसरी डोज का टीका

-पहली लहर में 86 दिन, दूसरी लहर में 23 दिन और तीसरी लहर के 18 दिन में पहुंचा हजार संक्रमित का आंकड़ा

-------

संवाद सहयोगी, जमुई : कोरोनारोधी टीकाकरण का असर कहें या कुछ और, संक्रमण की रफ्तार राजधानी ट्रेन से तेज रफ्तार में जिले में दौड़ रही थी, लेकिन मौत के आंकड़ों पर ब्रेक लगा है। इसके बावजूद लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। कारण स्पष्ट है कि अब भी बड़ी आबादी टीके से वंचित है।

संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि तीसरी लहर में महज 18 दिन संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार कर 1027 पहुंच गया है, जबकि दूसरी लहरी में 23 दिन और पहली लहर में 86 दिन में एक हजार का आंकड़ा छुआ था। इस हिसाब से तीसरी लहर की रफ्तार पहली लहर से पांच गुना और दूसरी लहर से सवा गुना तेज है।

----------------

दूसरी लहरी ने बरपाया कहर

जिले में दूसरी लहर ने कहर बरपाया था। दूसरी लहर में 2 मार्च से 28 नवंबर के बीच 3487 संक्रमित हुए थे। इसमें 91 संक्रमितों की मौत हो गई। आक्सीजन को लेकर बेड तक लिए संक्रमित परेशान हुए थे। इसके पहले पहली लहर में एक मार्च 20 से 20 मार्च 21 तक 2140 लोग संक्रमित हुए थे। पहली लहर ने 22 लोगों की जान गई थी। जिले में कोरोना की दोनों लहर ने जिले में 113 लोगों की जिदगी निगल गई थी। तीसरी लहर में संक्रमितों के स्वास्थ्य होने की रफ्तार से हालात लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

--------------

तीन लाख से अधिक को टीका लगना है शेष

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी तीन लाख 17 हजार 223 लाभुक को टीका लगना शेष है यानि इनलोगों ने टीका नहीं लिया है। 12 लाख 62 हजार 459 को टीका लगाने का लक्ष्य था इसमें नौ लाख 45 हजार 236 ने प्रथम डोज का टीका लिया है। इसमें सात लाख 50 हजार 356 ने दूसरी डोज का भी टीका लगवा लिया। इसके अलावा 6518 को बूस्टर डोज का टीका लगा है। इस लिहाज से अभी भी तीन लाख से अधिक बिना टीका वाले लोग है।

-----

प्रखंडवार टीकाकरण की स्थिति

प्रखंड----लक्ष्य-----बिना टीका---प्रथम डोज------द्वितीय डोज

अलीगंज-------98125-----28742--------69383----------52551

बरहट----------66154-----15100-------51054----------42231

चकाई---------128734----61871-------106863----------88624

गिद्धौर---------55645-----9073---------46572----------40933

जमुई----------167732---20266--------147466----------126766

झाझा----------191927---44750--------147177----------106059

खैरा-----------167392---51695--------115697----------92473

लक्ष्मीपुर------89071----20951---------68120----------15301

सिकंदरा------1066694--23430--------83264----------64115

सोनो----------150985--41345---------109640----------85303


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.