कार्य में कोताही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा : एसपी
संवाद सूत्र बरहट (जमुई) एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने सोमवार को मलयपुर थाना का निरीक्षण किया। एसपी के थाना पहुंचने पर बीएमपी जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। इसके बाद एसपी ने करीब तीन घंटे तक थाने में बैठकर थानाध्यक्ष विजय कुमार से जानकारी ली और निर्देश दिए।

फोटो- 29 जमुई- 9
- कार्य में कोताही बरतने पर एसआइ विजय कुमार मांझी पर विभागीय जांच का आदेश
- आपराधिक गतिविधियों पर दिया लगाम लगाने का निर्देश
संवाद सूत्र, बरहट (जमुई): एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने सोमवार को मलयपुर थाने का निरीक्षण किया। एसपी के थाना पहुंचने पर बीएमपी जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। इसके बाद एसपी ने करीब तीन घंटे तक थाने में बैठकर थानाध्यक्ष विजय कुमार से जानकारी ली और निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने स्टेशन डायरी के अलावा सभी पंजी का निरीक्षण किया और हर हाल में अप टू डेट रखने का निर्देश दिया। उन्होंने 70 लंबित कांडों का जल्द अनुसंधान करने, पेंडिग केस डायरी को अपडेट करने का भी सख्त निर्देश दिया। एक मामले में कोताही बरतने पर एसआइ विजय कुमार मांझी पर विभागीय जांच का आदेश दिया। वे अभी मुंगेर जिले में तैनात हैं। माल खाना सिरिस्ता आदि के कार्यों को भी अप टू डेट रखने का निर्देश दिया। एसपी ने फरार वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने, शराब एवं बालू तस्करों पर नजर रखने एवं आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह विराम लगाने की बात कही। साथ ही संध्या व रात्रि गश्ती नियमित रूप से संचालित करने को लेकर विशेष जोर दिया। आम लोगों से संपर्क बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं चौकीदारों से बारी-बारी से कई बिदुओं पर पूछताछ की। एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई देख थानाध्यक्ष विजय कुमार की प्रशंसा की। इस अवसर पर लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष विजय कुमार, एएसआइ संजय कुमार सिंह एवं पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
Edited By Jagran