Move to Jagran APP

जिले भर में हसन-हुसैन के साथ निकला ताजिया जुलूस

जमुई। जमुई शहर को छोड़ जिले भर में मुहर्रम परम्परागत तरीके से मनाया गया। जगह-जगह ताजिया जुलूस निकाले गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 06:23 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 06:23 PM (IST)
जिले भर में हसन-हुसैन के साथ निकला ताजिया जुलूस
जिले भर में हसन-हुसैन के साथ निकला ताजिया जुलूस

जमुई। जमुई शहर को छोड़ जिले भर में मुहर्रम परम्परागत तरीके से मनाया गया। जगह-जगह ताजिया जुलूस निकाले गए। बंदों ने परम्परागत हथियारों के साथ करतब दिखाया। प्रशासन की सख्ती के कारण अधिकांश जगहों पर डीजे पर प्रतिबंध रहा। जमुई सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके के लोहरा, अड़सार, अमरथ, खैरमा, मड़वा सहित अन्य कई गांवों में इमामबाड़ों व ईदगाहों के समीप से ताजिया जुलूस निकला। बाद में गंतव्य स्थल तक ले जाकर तजिया का पहलाम हुआ। करतब दिखाने में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग कई जगह साथ-साथ दिखे।

loksabha election banner

सिमुलतला : सिमुलतला थाना क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में कुल 29 लाइसेंसधारी द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किया गया था। क्षेत्र के कनौदी, ढोढरी, खुरंडा, अमररायडीह, बथनावरण, नेनुआसार, असहना, गोदैया, टेलवा, बरौंधिया, बुढि़वारी, सियांटांड़ आदि ग्राम में परंपरागत हथियार के साथ ढोल-नगाड़े की धुन पर युवाओं ने कई प्रकार के करतब दिखाया। सिमुलतला के राधा मेमोरियल स्कूल के सम्मुख बथनावरण, असहना गोदैया ग्राम के युवाओं ने राष्ट्रीय गान राष्ट्रीय झंडा फहराया और कई करतब दिखलाए। वहीं ढोढरी के करबला मैदान में ढोढरी, कनौदी, भागलपुर कनौदी, खुरंडा आदि के दर्जनों ग्राम के युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। कनौदी मुखिया प्रतिनिधि अताउल अंसारी, पंसस सत्तार अंसारी अपने देखरेख में युवाओं का उत्साह बढ़ा रहे थे। अंचलाधिकारी झाझा अमित रंजन एवं नवनियुक्त थानाध्यक्ष वीरभद्र ¨सह, अनि कामेश्वर ¨सह, बलराम ¨सह, सअनि शिवकुमार मंडल, एसएसबी निरीक्षक राजरूप चाहर के साथ बीएमपी एवं सैप जवानों द्वारा गश्ती किया गया। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट कमल ¨सह संदीप, ओम प्रकाश ¨सह, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र तिवारी, अजय ¨सह, धनराज ¨सह, रवींद्रनाथ, अमित कुमार ¨सह आदि थे।

अलीगंज : हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मुर्हरम को ले अलीगंज बाजार व आढ़ा चौक, चन्द्रदीप सहित कई स्थानों पर सीपड़, ताजिया व ढोल गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया है। अलीगंज, चन्द्रदीप, मिर्जागंज बेला, आढ़ाडांड़, भलुआना, दरखा, इस्लामनगर दीननगर आदि जगहों के तजिया का पहलाम अपने-अपने करबला में कर दिया गया। इस मौके पर चन्द्रदीप थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बीडीओ शमशीर मलिक आदि मुस्तैद दिखे।

सोनो : मुहर्रम के मौके पर थाना क्षेत्र के कुछ अखाड़ों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई थी। शुक्रवार को वैसे अखाड़ों पर दंडाधिकारियों के साथ अनुभवी पुलिस अफसर व सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी। शुक्रवार दोपहर तीन बजे से ही ताजिया जुलूस के साथ करतब दिखाते युवकों की टोलियां सड़कों पर दिखने लगी। पुलिस की सक्रियता चरम पर दिखी। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी संबंधित स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण को मुस्तैद दिखे। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सोनो, तेरूखा, पैलवाजन, मानधाता, फरका, डोकली, बाबूडीह, चौराधारी, चपरी, अगहरा, कामत, बेलाबथान, कोड़ाडीह, मंझलाडीह, ठाढ़ी, नैयकाटांड़, छप्परडीह, बेलंबा, अमझरी, तिलबरिया, ढोढऱी, गोरबा मटिहाना, बजराडीह, पैरामटिहाना, खपरिया, भरतपुर, गंदर, रकतरोहनियां आदि गांवों में प्रशासनिक उपस्थिति में तजिया जुलूस निकाले गए। वहीं दूसरी ओर चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गंडा, सरकंडा, पंजिया, भलसुमिया, मोहनाडीह, करहरी, बुढिय़ालापर, चंद्रा आदि गांवों में भी शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न हुआ। वहीं दूसरी और कई स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.