Move to Jagran APP

Jamui Election Result 2019 : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव को हराकर लोजपा के चिराग बने MP

जमुई से निर्वाचित प्रत्याशी लोजपा के चिराग पासवान को 529134 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी ने 288085 मत प्राप्त किये।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 08:54 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 09:23 PM (IST)
Jamui Election Result 2019 : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव को हराकर लोजपा के चिराग बने MP
Jamui Election Result 2019 : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव को हराकर लोजपा के चिराग बने MP

जमुई [जेएनएन]। पूरे देश की तरह जमुई सुरक्षित लोक सभा क्षेत्र में भी मोदी मैजिक चला। यहां लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के पुत्र एवं केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लगातार दूसरी बार बड़ी जीत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी को 2,41,049 मतों से पराजित कर दिया। यहां से नोटा में कुल 39,496 मत गिने गए।

loksabha election banner

2019 जमुई लोकसभा चुनाव में प्राप्त मत

निर्वाचित प्रत्याशी लोजपा के चिराग पासवान को 5,29,134 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी ने 2,88,085 मत प्राप्त किया। 39,496 मत प्राप्त कर नोटा तीसरे तथा 31,611 मत प्राप्त कर बसपा के उपेन्द्र रविदास चौथे स्थान पर रहे। 5वें स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष पासवान को 16,719, छठे स्थान पर सेवानिवृत आइएएस वीरेन्द्र कुमार को 14,628 मत मिले। बहुजन मुक्ति पार्टी की विष्णु प्रिया ने 10,625 मत प्राप्त कर 7वें, भारतीय दलित पार्टी के अजय कुमार ने 8281 मत प्राप्त कर 8वें, हिन्दुस्तान निर्माण दल के बाल्मिकी पासवान ने 6554 मत प्राप्त कर 9वें तथा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के पंकज कुमार दास ने 4004 मत प्राप्त कर 10वें स्थान पर काबिज हुए।

मतदान किया

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कुल 17,18,814 मतदाताओं में 9,49,561 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतों की गणना के दौरान 424 वोट रद हुए

जमुई लोकसभा चुनाव 2014 के आंकड़े

कुल मतदाता -15,50,936

कुल मतदान -7,75,650

मतदान का प्रतिशत-50.01

कुल उम्मीदवार -11

कुल मतदान केंद्र-1604

2014 उम्मीदवारों को प्राप्त मत

लोजपा चिराग पासवान-2,85,354 (36.79%)

आरजेडी सुधांशु शेखर भास्कर 1,99,407 (25.71%) 

जेडीयू उदय नारायण चौधरी 1,98,599 (25.60%)

बसपा ब्रह्मदेवानंद पासवान 15,008 (1.93%)

जेएमएम उपेंद्र रविदास 10,748 (1.39%)

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.