Move to Jagran APP

73वें गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा

जागरण टीम जमुई जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 73वें गणतंत्र दिवस पर शान से तिरंगा लहराया। सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर याद किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 06:52 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:08 PM (IST)
73वें गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा
73वें गणतंत्र दिवस पर जिले में शान से लहराया तिरंगा

फोटो- 27 जमुई- 1,2,3,4,5,6,7,8,10,13,15,16,19,22,23,24,26,27,28,29,30,31

loksabha election banner

---

- श्रीकृष्ण कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह का आयोजन

- जिला पदाधिकारी ने किया झंडोत्तोलन, ली परेड की सलामी

- गिनाई गई उपलब्धियां और लिया गया चौमुखी विकास का संकल्प

- शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया नमन

जागरण टीम, जमुई : जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 73वें गणतंत्र दिवस पर शान से तिरंगा लहराया। सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर याद किया गया।

श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन के पश्चात झंडे को सलामी दी। इसके पहले परेड का निरीक्षण किया। परेड की सलामी और जिलेवासियों के नाम संदेश में उपलब्धियां और चौमुखी विकास के संकल्प के साथ उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीएलओ देवेंद्र प्रसाद यादव को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके उपरांत समाहरणालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा झंडोत्तोलन जिलाधिकारी ने किया। व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन, जिला परिषद कार्यालय परिसर में जिप अध्यक्ष दुलारी देवी, अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ कार्यालय प्रांगण में एसडीपीओ डा. राकेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रांगण में प्रभारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष एएसडीओ प्रकाश रजक, नगर परिषद में मुख्य पार्षद रेखा देवी, एसबीआइ में मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रबंधक मिथिलेश कुमार, विधिज्ञ संघ कार्यालय के समक्ष अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव, शिक्षा भवन के समीप डीईओ कपिलदेव तिवारी, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन अजय कुमार भारती, सदर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अमित कुमार, अंचल कार्यालय में सीओ सुजीत कुमार तथा केकेएम कालेज परिसर में प्राचार्य डा. जगरूप प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। डा. भीमराव आंबेडकर तथा शहीद दुखहरण प्रसाद की प्रतिमा पर पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन, डीडीसी आरिफ अहसन तथा एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित अन्य लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

-----------

राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी तिरंगे को सलामी दी गई तथा शहीदों को नमन किया गया। अभय सिंह स्मारक प्रतिमा स्थल के समक्ष जेपी सेनानी राजेश सिंह, कांग्रेस आश्रम में जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजद कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष सरयुग यादव, जदयू कार्यालय में ईं शंभुशरण, जमुई स्थित झाझा विधानसभा क्षेत्र जदयू कैंप कार्यालय के समक्ष पंकज सिंह, लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय परिसर में गजाधर रजक ने ध्वजारोहण किया।

---------

प्रखंडों में भी शान से लहराया गया तिरंगा

सरौन/चंद्रमंडी : चकाई प्रखंड में 73वें गणतंत्र दिवस पर सरकारी एवं निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख उर्मिला देवी ने उप प्रमुख धांति देवी एवं बीडीओ दुर्गाशंकर की उपस्थित में झंडोत्तोलन किया। अंचल कार्यालय में सीओ राकेश रंजन, टीवीओ कार्यालय में डा. कुमार सचिन, व्यापार मंडल में अर्जुन यादव, निबंधन कार्यालय में नवलेश रजक, रेफरल अस्पताल में डा. बीके राय, चकाई थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, चंद्रमंडी थाना में थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह, पीपीवाइ कालेज में विधायक सावित्री देवी, जदयू कार्यालय में बिदेश्वरी वर्मा, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय, लोजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सरौन में शाखा प्रबंधक चंदन कुमार, उप स्वास्थ्य केंद्र सरौन में डा उमेश कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरौन में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, एसके प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव, बड्स पैराडाइज स्कूल में प्राचार्य समीर कुमार दूबे, पंचायत भवन चकाई में मुखिया अनिता देवी, पंचायत भवन सरौन में मुखिया सुशीला देवी, पंचायत भवन पेटारपहरी में मुखिया कविता देवी, पंचायत भवन माधोपुर में मुखिया पंकज साह, पंचायत भवन पोझा में मुखिया डा. अब्बास, पंचायत भवन रामचंद्रडीह में मुखिया बुधो रजक, पंचायत भवन चंद्रमंडी में मुखिया सुशीला देवी, पंचायत भवन कियाजोरी में बेबी देवी, पंचायत भवन परांची में इलाइची देवी, पंचायत भवन दुलमपुर में मुखिया दिनेश यादव, पंचायत भवन कल्याणपुर में मुखिया सुदामा देवी ने झंडोत्तोलन किया।

खैरा : प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख बबीता देवी ने झंडोत्तोलन किया। खैरा थाना में सिद्धेश्वर पासवान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पदाधिकारी डा. अमित रंजन, खैरा दुर्गा मंदिर के समीप जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, रायपुरा पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में मुखिया प्रभु यादव, गोपालपुर पंचायत भवन में मुखिया मौसम कुमारी, पैक्स भवन में पुरुषोत्तम सिंह, प्राथमिक विद्यालय बड़ीबाग में संजीव कुमार, कोनराटांड़ विद्यालय में बबीता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया।

सोनो : गणतंत्र दिवस पर प्रखंड में राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख शीला देवी ने झंडोत्तोलन किया। कौशल विकास केंद्र में बीडीओ ममता प्रिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. शशिभूषण चौधरी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, चरकापत्थर थाना में थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कालोनी में प्रभारी प्रधानाध्यापक सोफेन्द्र पासवान, प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, बीआरसी में बीईओ सीताराम दास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार सिंह, लाइफ केयर सेंटर में निदेशक डा. एमएस परवाज, कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन सुमन कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छप्परडीह में प्रधानाध्यापक अरविद कुमार साह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजाडीह में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रणव शेखर, सर्वहारा दल के जिला कार्यालय में संयोजक सुरेंद्र कुमार सिंह, रजौन पंचायत में मुखिया साजो बीबी ने झंडोत्तोलन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.