रंगदारी के लिए शिमरिया बालू घाट पर मारपीट
संवाद सूत्र गिद्धौर (जमुई) शिमरिया नदी घाट पर शनिवार की सुबह दो से तीन नकाबपोश बदमाशों ने बालू उठाव में लगे पोकलेन आपरेटर व कर्मियों के साथ मारपीट कर बालू खनन को बंद करा दिया। बताया जाता है कि शिमरिया नदी घाट पर श्याम इंटरप्राइजेज बालू उठाव का कार्य कर रहा है।

फोटो- 29 जमुई- 9,10,11
- कार्यालय में घुसकर लैपटाप व प्रिटर को पहुंचाया नुकसान
- 20 हजार का चालान फाड़ा
- अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
- संवोदक ने एसपी से की घटना की शिकायत
संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): शिमरिया नदी घाट पर शनिवार की सुबह दो से तीन नकाबपोश बदमाशों ने बालू उठाव में लगे पोकलेन आपरेटर व कर्मियों के साथ मारपीट कर बालू खनन को बंद करा दिया। बताया जाता है कि शिमरिया नदी घाट पर श्याम इंटरप्राइजेज बालू उठाव का कार्य कर रहा है।
शनिवार की सुबह दो से तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश घाट पर पहुंच रंगदारी की मांग करते हुए पोकलेन आपरेटर व चालान काट रहे कर्मियों के साथ मारपीट की। इसी के साथ सुबह छह बजे से तीन बजे दिन तक बालू उठाव कार्य बंद करा दिया। इस वजह से शिमरिया बालू घाट पर तनाव का माहौल है। घटना को लेकर श्याम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर व बालू संवेदक संजीव कुमार उर्फ बंटी साव ने पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन से मिलकर लिखित शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। बालू घाट के कर्मी मनोज मंडल, सुभाष सिंह, निर्मल सिंह, प्रमोद कुमार, पोकलेन आपरेटर कन्हैया कुमार, चालान आपरेटर शिवशंकर कुमार ने बताया कि दो से तीन लोग नकाबपोश लोग घाट पर आ धमके और हर रोज 50 हजार रुपये रंगदारी देने की बात कहते हुए हम सभी के साथ मारपीट करते हुए बालू उठाव बंद करा दिया। चालान आपरेटर शिवशंकर कुमार ने बताया कि एक नकाबपोश बदमाश ने कार्यालय में घुसकर लैपटाप व प्रिटर को नुकसान पहुंचा दिया और 20 हजार रुपये का चालान फाड़ दिया तथा जान से मार देने की धमकी देते हुए कार्यालय बंद करा दिया।
Edited By Jagran