जमुई। गुणवत्ता परख प्रतियोगिता को लेकर ली गई परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। स्कूलों की ग्रेडिग में सिमुलतला आवासीय विद्यालय पहले नंबर पर है, जबकि 10वीं के छात्रों की गुणवत्ता में नक्सल प्रभावित इलाके में अवस्थित उमवि. गरही का विक्रम रविदास नंबर वन बना है। इसी वर्ग में एसएस हाईस्कूल, सोनो के विकास कुमार द्वितीय तथा उवि. शिवमंदिर बलियाडीह, झाझा की रूचि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता निम्न होने की अवधारणा को समाप्त किया है। 9वीं के छात्रों की गुणवत्ता की बात करें तो पहले तीन स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र क्रमश: अभिषेक कुमार कशिश, कृति एवं खुशी कुमारी का नाम शामिल है। ग्रेडिग में ए प्लस हासिल करने वाले कुल 13 माध्यमिक विद्यालयों एवं नवम तथा दशम वर्ग के 50 टॉप विद्यार्थियों को 21 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से 20 अक्टूबर को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उस्ताद प्रतियोगिता में 127 विद्यालयों के 10वीं एवं 9वीं कक्षा के कुल 1128 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
ए प्लस श्रेणी में शुमार 13 विद्यालयों की सूची
- आवासीय विद्यालय सिमुलतला
- प्लस टू जनता हाईस्कूल सतायन जमुई
- प्लस टू जनता हाईस्कूल अलीगंज
- यूएचएस नवकाडीह
- एसएस हाईस्कूल सोनो
- उउवि. मिरजागंज
- प्लस टू हाईस्कूल जमुई
- उउवि. नवीनगर
- प्लस टू हाईस्कूल जिनहरा
- प्लस टू एलएन मिश्रा हाईस्कूल धनामा
- यूएचएस महादेव सिमरिया
- प्लस टू टीपीएस हाईस्कूल पिरहिण्डा
- यूएचएस गुगुलडीह बरहट
--
10वीं के टॉप-टेन छात्रों की सूची
- विक्रम रविदास, यूएचएस गरही
- विकास कुमार, एसएस हाईस्कूल, सोनो
- रूचि कुमारी, यूएचएस शिवमंदिर, बलियाडीह
- अमन कुमार, एसएस हाईस्कूल, सोनो
- अंकिता आनंद, आवासीय विद्यालय, सिमुलतला
- अमन राज, प्लस टू जनता हाईस्कूल, अलीगंज
- धनंजय कुमार, प्लस टू जनता हाईस्कूल, सतायन
- आदित्य राज, प्लस टू अखिलेश्वर हाईस्कूल, रतनपुर
- अमर्त्य सम्राट, आवासीय विद्यालय, सिमुलतला
- स्वाति कुमारी, यूएचएस गुगुलडीह, बरहट
--
9वीं के टॉप-टेन छात्रों की सूची
- अभिषेक कुमार, आवासीय विद्यालय, सिमुलतला
- कशिश कृति, आवासीय विद्यालय, सिमुलतला
- खुशी कुमारी, आवासीय विद्यालय, सिमुलतला
- निर्मल कुमार, आवासीय विद्यालय, सिमुलतला
- संदीप कुमार, प्लस टू जनता हाईस्कूल, अलीगंज
- आदित्य राज, प्लस टू जनता हाईस्कूल, अलीगंज
- ललिता कुमारी, प्लस टू जनता हाईस्कूल, सतायन
- अनीष कुमार, प्लस टू जनता हाईस्कूल, सतायन
- कुसुम कुमारी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल
- मनीष कुमार, प्लस टू हाईस्कूल, दौलतपुर
कोट
माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से उस्ताद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता छमाही होगी। बेहतर करने वाले स्कूली बच्चों को प्रदेश स्तर पर अवसर प्रदान किया जाएगा जबकि ग्रेडिग में कमजोर विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने की पहल की जाएगी।
- धर्मेन्द्र कुमार, डीएम, जमुई।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप