Move to Jagran APP

जमुई में 200 करोड़ की योजनाओं से बदलेगी नक्सल इलाके की तस्वीर

जमुई-गिरिडीह के सीमावर्ती नक्सल इलाके में दो सौ करोड़ की योजनाएं चल रही हैं। विकास कार्यों से इस इलाके की तस्वीर बदल जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Jul 2021 06:34 PM (IST)Updated: Thu, 08 Jul 2021 06:34 PM (IST)
जमुई में 200 करोड़ की योजनाओं से बदलेगी नक्सल इलाके की तस्वीर
जमुई में 200 करोड़ की योजनाओं से बदलेगी नक्सल इलाके की तस्वीर

जमुई। जमुई-गिरिडीह के सीमावर्ती नक्सल इलाके में दो सौ करोड़ की योजनाएं चल रही हैं। विकास कार्यों से इस इलाके की तस्वीर बदल जाएगी। लगभग दो सौ से अधिक बड़े और छोटे गांवों को सीधे मुख्य पथ से जोड़ा जा सकेगा। साथ ही बिहार-झारखंड के कई गांव की दूरी कम होगी। गगनपुर से बड़ीबाग तक बन रही पथ के पूर्ण हो जाने से बोगी बरमुरिया के इलाके के लोगों को जमुई जाने में काफी आसानी होगी। परंतु नक्सली इन योजनाओं लेवी वसूलने की फिराक में हैं। अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने इन इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसलिए नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिरता नजर आ रहा है। लेवी वसूलने की जुगत में नक्सली

loksabha election banner

--------------

नक्सल प्रभावित इलाके में माओवादियों का प्रभाव है। विकास योजनाएं भी वे अपनी मनमर्जी के अनुरूप चलाना चाहते हैं। सीमांचल जोन के चकाई, चरकापत्थर एवं सोनो और गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी, देवरी प्रखंड के जंगल व पहाड़ का इलाका माओवादियों का गढ़ हैं। इसमें से दो सौ करोड़ रुपये से अधिक सिर्फ सड़क निर्माण पर खर्च हो रहे हैं। अधिकांश योजनाएं बिहार में हैं। माओवादी इन योजनाओं से लेवी वसूलने की जुगत में हैं। इसके लिए उन्होंने पिछले महीने भेलवाघाटी में पोस्टर लगा चेतावनी भी दी है। उसमें बिना माओवादियों की अनुमति के कोई विकास योजना संचालित नहीं करने, अन्यथा दंड के भागी बनने की बात कही गई है। लेवी देने पर कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है। अधिकांश योजनाओं में नक्सलियों से लेवी को लेकर सहमति बन चुकी है। नक्सली पिटू राणा का दस्ता है सक्रिय

--------------------------

नक्सली कमांडर पिटू राणा एवं मतलू तुरी के नेतृत्व में माओवादी दस्ता इन दिनों सक्रिय है। पिटू राणा जमुई के लक्ष्मीपुर का रहने वाला है। सीमांचल जोन में वह लंबे समय से पुलिस को चुनौती दे रहा है। इसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एवं झारखंड की पुलिस व सीआरपीएफ लगातार काम कर रही है। झारखंड एवं बिहार सरकार ने गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर रखा है। --

कहीं पोस्टरबाजी तो कहीं हमला माओवादियों ने 3 जून की रात हस्तलिखित पोस्टर भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सलैयाटांड़ में चिपकाया था। लिखा कि पार्टी के बिना आदेश के सरकारी फंड से जो भी ठीकेदार काम करेगा वह सजा के लिए तैयार रहे। पुलिस की मिलीभगत से लेवी की राशि लेने वालों को भी सजा मिलेगी। सूचना पाकर भेलवाघाटी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पहुंचे और पोस्टर हटा दिया। इसके पूर्व चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमोरिया पंचायत में दुम्मा से पथरिया तक चल रहे सड़क व पुल निर्माण करने वाली कंपनी के कैंप कार्यालय पर नक्सलियों ने हमला बोला था। हथियारबंद नक्सलियों ने कंपनी के कर्मियों की पिटाई की थी। इस हमले के बाद कुछ समय तक सड़क निर्माण बंद हो गया था। --

--

जमुई और गिरिडीह में चल रही ये महत्वपूर्ण विकास योजनाएं

- फतेहपुर-भेलवाघाटी पथ निर्माण - जगसीमर में एलिमेंट्री हेल्थ सब-सेंटर

- चिहरा-बिल्ली-गगनपुर पथ जमुई - बड़ीबाग-गगनपुर पथ जमुई - वामदह-चिहरा बेहरा-राजाडुमर पथ - पोझा-पथरिया पथ जमुई - बेलखरी में पुल निर्माण - बेहरा में पुल निर्माण - दोम्हान में पुल निर्माण - मड़वा में पुल निर्माण - बोगी में पुल निर्माण - मधुपुर में पुल निर्माण - पथरिया में पुल निर्माण -- पुलिस लगातार इलाके में सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है। सड़क निर्माण कंपनी को भी अपने स्तर से सुरक्षा दिया जा रहा है। जिन सड़क निर्माण कंपनियों द्वारा सुरक्षा मांगी जाती है, उन्हें विशेष रूप से सुरक्षा दी जाती है। हालांकि, सड़क निर्माण कंपनियों द्वारा बेहतर ढंग से सपोर्ट नहीं किया जाता है। - सुधांशु कुमार, एसपी अभियान, जमुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.