Move to Jagran APP

जहानाबाद के नगर भवन में आज सजेगी कवियों की महफिल, स्वर लहरियों में गोता लगाएंगे लोग

जासं जहानाबाद। दैनिक जागरण ने एक बार फिर जिलेवासियों के लिए मनोरंजन का इंतजाम किया है। रविवार की संध्या अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें कविताओं की सरिता में नगर भवन जहानाबाद सराबोर होगा। हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर शहरवासी उत्साहित हैं। लोगों ने कहा कि भाग-दौड़ भरी जिदगी में दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम हंसाने एवं गुदगुदाने का काम करता है। इस कार्यक्रम को लेकर दैनिक जागरण के पाठक वर्ष भर इंतजार करते हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 10:53 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 10:53 PM (IST)
जहानाबाद के नगर भवन में आज सजेगी कवियों की महफिल, स्वर लहरियों में गोता लगाएंगे लोग

जासं, जहानाबाद। दैनिक जागरण ने एक बार फिर जिलेवासियों के लिए मनोरंजन का इंतजाम किया है। रविवार की संध्या अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें कविताओं की सरिता में नगर भवन जहानाबाद सराबोर होगा। हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर शहरवासी उत्साहित हैं। लोगों ने कहा कि भाग-दौड़ भरी जिदगी में दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम हंसाने एवं गुदगुदाने का काम करता है। इस कार्यक्रम को लेकर दैनिक जागरण के पाठक वर्ष भर इंतजार करते हैं। कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष के अंतराल पर इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिससे लोग ज्यादा उत्साहित हैं। नगर भवन में आने वाले श्रोताओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है। कवि सम्मेलन के दौरान कवित्री डा. मनिका दुबे श्रृंगार रस से युवाओं में नई ताजगी भरेंगी। वही व्यंगकार श्रीरामबाबू शिकरबार, हास्य कवि डा. श्लेष गौतम, डॉ कलीम कैसर लोगों को हंसाकर लोटपोट करेंगे। कवि प्रख्यात मिश्रा वीररस की कविताओं से लोगों में जोश भरने का प्रयास करेंगे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रिची पांडेय, जहानाबाद एसपी दीपक रंजन और अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

loksabha election banner

----------------------

कवि सम्मेलन को सफल बना रहे हैं ये प्रायोजक

दैनिक जागरण के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को सफल बनाने में कई प्रायोजक आगे आकर योगदान दे रहे हैं।

मुख्य प्रायोजक : पल्लन जी सवेरा अलमीरा,जहानाबाद

एसोसिएट स्पॉन्सर : कुर्मा संस्कृति स्कूल जहानाबाद सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शंकर कुमार

सपोर्टेड बाय : आमा फिटनेस प्वाइंट एंड आर्य मार्शल आ‌र्ट्स के अनुशक्ति सिंह, जय अम्बे ऑटोमोबाइल, मैसी ट्रैक्टर एजेंसी के निदेशक अमित रंजन, मां ऑटोमोबाइल अतुल ऑटो एजेंसी कनौदी पटना गया रोड जहानाबाद के निदेशक रंजीत कुमार , लेट कामता प्रसाद बीएड कॉलेज हुलासगंज , एनबी किड्स पब्लिक स्कूल की निर्देशिका सपना पाठक , स्वामी विवेकानंद स्कूल के निदेशक अनिल कुमार , द विग्स फाउंडेशन एकेडमी के निदेशक संतोष कुमार , गया बेकरी के निदेशक मोहम्मद इरफान , महिद्रा ट्रैक्टर एजेंसी कनौदी जहानाबाद के प्रोपराइटर मनोज चंद्रवंशी , इंडिया प्लाई पटना गया रोड जहानाबाद के एहतेशाम , गुडबुक्स के निदेशक अफरोज आलम , मगध महाविद्यालय शकुराबाद जहानाबाद के सचिव शशि भूषण कुमार उर्फ गोपाल जी व प्राचार्य मुकेश कुमार पांडे , सिन्हा स्टील एंड कंपनी एंड अनन्या सेल्स के प्रोपराइटर योगेंद्र कुमार सिन्हा, नगीना पुस्तक भंडार के निदेशक अशोक कुमार , रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा उपाध्यक्ष मखदुमपुर नगर पंचायत , विद्या एजुकेशन के निदेशक राहुल सर , बैजनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निरंजन केशव उर्फ प्रिस जी, रामचरित्र सिंह महाविद्यालय कुर्था अरवल के सचिव सुरेंद्र प्रसाद , इंडियन गैस एजेंसी मखदुमपुर के गगणभूषन , अभिषेक समाजसेवी , मुकेश सिंह जदयू नेता , नगर परिषद जहानाबाद , ओमकारा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर रंजीत शर्मा व आलोक कुमार , दीपक , भेजिटोकार्ट काला गेहूं रूद्रेश शर्मा ,पतियावां जहानाबाद , दीपक शर्मा भाजपा नेता अरवल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.