Move to Jagran APP

हड़ताल पर बैंककर्मी, बैंकों में लटके रहे ताले

जहानाबाद। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बुधवार से बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण जिले के

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 May 2018 07:11 PM (IST)Updated: Wed, 30 May 2018 07:11 PM (IST)
हड़ताल पर बैंककर्मी, बैंकों में लटके रहे ताले
हड़ताल पर बैंककर्मी, बैंकों में लटके रहे ताले

जहानाबाद। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बुधवार से बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण जिले के लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ढेर सारे लोग बैंकों से पैसे की निकासी के लिए पहुंचे लेकिन शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के बैंकों में ताले लटके रहने के कारण उनलोगों को निराश वापस लौटना पड़ा। जिले के सभी बैंकों में ताले लटके रहे। कहीं एटीएम के शटर भी नहीं खुले। कई जगहों पर ग्राहकों को एटीएम के शटर खुलने का इंतजार करते देखा गया। लेकिन उनलोगों को निराशा ही हाथ लगी। पैसे की निकासी करने आए रामबाबू नामक फौजी ने कहा कि मुझे आज पैसे की निकासी करना बहुत जरूरी था। लेकिन बैंक तथा एटीएम बंद रहने के कारण वे अपने घर के लिए राशन तथा कपड़े की खरीददारी नहीं कर सके। इस बीच पंजाब नेशनल बैंक के समीप एलडीएम के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल कर्मी केंद्रीय वेतनमान दिए जाने की मांग कर रहे थे। हड़ताल के पहले ही दिन जिले में 25 से 30 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ। अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मी 30 तथा 31 मई को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। इसके तहत बुधवार को जिले के सभी बैंकों में ताले लटके रहे। बैंक कर्मियों ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारी के समकक्ष वेतनमान के साथ-साथ सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना हमलोगों का प्रमुख मांग है। उनलोगों ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर माह से ही मांग विचाराधीन है जो अब तक लागू नहीं हो सका है। सरकार के द्वारा दो फीसद वेतन वृद्धि की बात कही गई थी। जबकि 75 फीसद से ज्यादा एनपीए कारपोरेट लोन है जो सरकार वित मंत्रालय के निर्देश पर मिलता है। जिले के बैं¨कग व्यवस्था ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक कर्मियों का कहना है कि फिलहाल दो दिनों के लिए ही हड़ताल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यदि इसके बावजूद भी मांगें पूरी नहीं होती है तो आंदोलन और तेज होगा।इस हड़ताल में यूएफबीए को एआइबीओसी , एआइबीएफए,एनसीबीइ, एआइबीओए तथा बीइएफआइ, आइएनबीएफइ,आइएनबीओसी,एनओबीडब्लू तथा एनओबीओ समेत सभी कर्मचारी एवं अधिकारी संगठन का समर्थन प्राप्त है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.