सड़क निर्माण एजेंसी के मैनेजर से मांगी पांच लाख की रंगदारी, रोका काम
जासं जहानाबाद घोसी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रही मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट

जासं, जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रही मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर से पांच लाख की रंगदारी मांगते हुए मारपीट व गोली फायर करने का मामला सामने आया है। कंपनी के मैनेजर रणधीर कुमार ने मुकदमे के लिए घोसी थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मैनेजर रणधीर कुमार के अनुसार पथ निर्माण विभाग द्वारा डहरपुर से सातनपुर तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान नौशहराचक के कुछ दबंगों द्वारा सड़क किनारे जबरन नाली बनाने को लेकर विवाद किया जाने लगा। इसको लेकर काम रोक दिया। यह घटना 18 जनवरी की है। सूचना पर घोसी थाने के इंस्पेक्टर एवं सीओ नौशहराचक पहुंचे और स्थानीय लोगों से काम में सहयोग करने की बात कहकर चले गए। उसी दिन शाम को नौशहराचक के सुजीत कुमार, देवेंद्र यादव, सुबोध कुमार समेत कई अज्ञात लोग मेरे पास आए और कहा कि तुमने पुलिस को क्यों बुलाया। अब तुम्हारा काम नहीं होने देंगे। इसके बाद मुझ पर पिस्टल तानते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी। धमकी दी कि रंगदारी नहीं देने पर काम नहीं होने देंगे। निर्माण स्थल पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा देंगे। इसी दौरान देवेंद्र यादव ने एक गोली भी फायर कर दिया, जिससे मैं और मेरे साथ कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मी काफी भयभीत हो गए। किसी तरह से भागकर पुलिस को सूचना दी। कंपनी के मैनेजर ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस सुरक्षा में सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की है। वहीं आरोपितों का कहना था कि साजिश के तहत इस घटना में हमलोगों को फंसाया जा रहा है। इस बाबत पूछने पर घोसी थानाध्यक्ष भवेश मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है। प्रारंभिक जांच में रंगदारी मांगने व गोली चलाने की बात सामने नहीं आई है। नाली बनाने को लेकर विवाद हुआ था। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran