Move to Jagran APP

संवेदनशील 107 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात

जहानाबाद। होली एवं शब-ए-बारात पर्व को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने जिले वासियों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए इस त्योहार को प्रेम-भाईचारा एवं अमन-चैन के वातावरण में मनाने का आह्वान किया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Mar 2021 11:37 PM (IST)Updated: Sat, 27 Mar 2021 11:37 PM (IST)
संवेदनशील 107 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात
संवेदनशील 107 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात

जहानाबाद। होली एवं शब-ए-बारात पर्व को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने जिले वासियों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए इस त्योहार को प्रेम-भाईचारा एवं अमन-चैन के वातावरण में मनाने का आह्वान किया है। द्वय अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि होली एवं शव-ए-बारात त्योहार में अफवाहों पर पूरी तरह विराम लगाते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया, जो अफवाह फैलाने में अहम भूमिका निभाते है। अगर कहीं अफवाह फैलाई जा रही हो वहॉ इन पर त्वरित गति से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पर्व के मौके पर अश्लील गाना बजाने तथा डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जिले में शांति व्यवस्था के साथ काम करते रहें। शराब की आपूर्ति तथा प्रयोग पर पाबंदी लगाते हुए औचक छापेमारी कराते हुए कानूनी कार्रवाई करें। थानाध्यक्ष चौकीदार, दफादार इत्यादि से सहयोग लेते हुए उनसे सूचना प्राप्त करें। क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठ कर उनसे आसपास के क्षेत्रों के संबंध में फीडबैक प्राप्त करें। उन्होंने मटका फोड़, झुमटा एवं शव-ए-बारात को फातिहा पढ़ते के अवसर पर बिल्कुल सजग रहने एवं प्रबंध समिति को वोलिटियर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक पुलिस पदाधिकारियों को होलिका दहन, झुमटा एवं शव-ए-बारात पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं। शांति समिति के सदस्यों का सहयोग अवश्य ले। पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को आश्वस्त किया कि अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल उपलब्ध करा दी जाएगी। पूरे जिले में 107 स्थानों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

loksabha election banner

इन जगहों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत काको मोड़, अरवल मोड़, राजा बाजार, अस्पताल मोड़, एरकी, ठाकुरबाड़ी, शांतिनगर, बड़ी मस्जिद, कच्ची दरगाह, मल्लहचक मोड़, फिदा हुसैन मोड़, अम्बेदकर चैक, बभना, हडहर सहित जामुक क्षेत्र में 15 गश्ती दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा शकुराबाद, काको, मखदुमपुर, घोषी एवं हुलासगंज के संवेनशील स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पर्व के त्योहार पर किया गया नियंत्रण कक्ष का गठन

पर्व को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना अनुमंडल कार्यालय में की गई है। जिसका दूरभाष संख्या- 06114 - 223013 है। दिनांक 28 मार्च के प्रात: 10 से 30 मार्च तक झुमटा के शांतिपूर्ण समापन तक तीन ग्रुप में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनके द्वारा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर छह पदाधिकारियों को सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.