Move to Jagran APP

अंतिम चरण में पहुंचा काम, शहरी क्षेत्र के हर घर तक पहुंचेगा नल का जल

जागरण संवाददाता गोपालगंज शहरी क्षेत्र के निवासी अब शुद्ध पेयजल के लिए परेशानी नहीं झेलेंग

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 11:51 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 11:51 PM (IST)
अंतिम चरण में पहुंचा काम, शहरी क्षेत्र के हर घर तक पहुंचेगा नल का जल
अंतिम चरण में पहुंचा काम, शहरी क्षेत्र के हर घर तक पहुंचेगा नल का जल

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : शहरी क्षेत्र के निवासी अब शुद्ध पेयजल के लिए परेशानी नहीं झेलेंगे। जल्द ही जिले के चार नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड के हर घर में नल का जल पहुंच जाएगा। इस दिशा में नगर निकाय तेजी से कार्य पूर्ण कर रहे हैं। योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के चार नगर निकायों के कुल 68 वार्ड में से 64 वार्ड में काम पूर्ण कर लिया गया है। इस योजना के तहत 20,983 घरों में पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण करने के बाद शेष घरों तक नल का पानी पहुंचाने का अभियान तेज कर दिया गया है।

loksabha election banner

जिले के चार नगर निकायों में लंबे समय से शुद्ध पेयजल समस्या बनी हुई है। नगर निकाय क्षेत्र के लोग अपने घरों में निजी पंप लगाकर पेयजल की व्यवस्था करते हैं, जबकि कई घरों में चापाकल के पानी को पीने का कार्य कर रहे थे। ऐसे में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत चारों नगर निकायों के प्रत्येक घर में नल का जल पहुंचाने का अभियान प्रारंभ किया गया। शुरुआत में योजना के तहत कार्य की रफ्तार काफी सुस्त रही, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर पिछले एक साल से लगातार दबाव बनाये जाने का असर अब दिखने लगा है। इसके तहत जिले के चार नगर निकायों के 64 वार्ड के प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ऐसे में इन वार्डों के प्रत्येक घर में नल का पानी पहुंचने लगा है। नगर निकायों की मानें तो शेष बचे चार वार्ड में इस साल के अंत तक पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

नगर परिषद क्षेत्र के 17 वार्डों में हर घर में पहुंच रहा नल का जल

नगर परिषद गोपालगंज में कुल 28 वार्ड हैं। इन 28 वार्ड में से 18 वार्ड में प्रथम चरण में नल-जल योजना के तहत कार्य प्रारंभ किया गया है। इनमें से 17 वार्ड में पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नगर परिषद के आंकड़ों के अनुसार 18 वार्ड में कुल 6202 घरों में नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य के विरुद्ध 5924 घरों तक नल का पानी पहुंचा दिया गया है। शेष बचे दस वार्ड में योजना के दूसरे चरण में नल का जल पहुंचाया जाएगा।

कटेया नप क्षेत्र के सभी 13 वार्ड में कार्य पूर्ण

आंकड़ों के अनुसार कटेया नप क्षेत्र के सभी 13 वार्ड में नल का जल पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस योजना के तहत कटेया नप क्षेत्र के 4126 घरों में नल से पानी की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इसी प्रकार बरौली नप क्षेत्र के 21 में से 19 वार्ड के 6143 घरों में तथा मीरगंज नप क्षेत्र के 16 में से 15 वार्ड के 4326 घरों में नल से पानी की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है।

शहरी क्षेत्र में नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य व उपलब्धि

नप क्षेत्र का नाम घरों का लक्ष्य उपलब्धि अधूरा

नप गोपालगंज 6202 5924 278

नप मीरगंज 4737 4326 411

नप बरौली 6918 6143 775

नप कटेया 4126 4126 000

कुल 21983 20519 1464


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.