अहियापुर में पागल बंदर का आतंक, चार को किया जख्मी
गोपालगंज गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शुक्रवार को एक पागल बंदर ने चार लोगों

गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शुक्रवार को एक पागल बंदर ने चार लोगों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के चलते ग्रामीणों को बाहर से इंजेक्शन खरीद कर लगवाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में इस पर बंदर ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया है। बंदर के आतंक को लेकर गांव में दहशत बना हुआ है। तमाम लोग घरों के बाहर डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं। बंदर के हमले में बच्चे, महिला, पुरुष सभी लोग घायल हो चुके हैं। इस संबंध में ग्रामीणों के तरफ से पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि चंद्रमोहन पाण्डेय ने जब वन विभाग के रेंजर से बात की तो उनके द्वारा हाथ खड़ा कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अहियापुर गांव में पिछले एक सप्ताह से एक बंदर ने आतंक मचा रखा है। बंदर गांव में घूमता रहता है। इस बीच जैसे ही किसी को अकेला पता है, हमला कर उसे घायल कर देता है। शुक्रवार को भी इस बंदर ने अहियापुर गांव निवासी गोविद तिवारी, सत्यम कुमार, सम्राट तिवारी एवं बिजेंदर तिवारी को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में कराया गया। इसके अलावा इस बंदर ने अब तक अहियापुर गांव निवासी राजन कुमार, आलोक शर्मा, लालपति देवी, गोलू कुमार, अंशु शर्मा, हसमुद्दीन देवान, विजेंद्र राय, धर्मेंद्र ओझा समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। बंदर के आतंक को लेकर गांव के तमाम लोग डरे और सहमे हुए हैं।
Edited By Jagran