Move to Jagran APP

Gopalganj Elderly Voters: गोपालगंज में बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी ये विशेष सुविधा, जानें जिले में वृद्ध वोटर्स की कुल संख्या

आगामी लोकसभा चुनाव में गोपालगंज के 295759 बुजुर्ग मतदाता वोट डालेंगे और इनमें बुजुर्ग पुरुष मतदाताओं की संख्या 143425 होगी तो वहीं बुजुर्ग महिला मतदाताओं की संख्या 152322 होगी। मतदान के दिन इन मतदाताओं में से 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्ट बैलेट पेपर की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग ने दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं।

By Mithilesh Tiwari Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Tue, 23 Apr 2024 04:21 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 04:24 PM (IST)
गोपालगंज में बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी ये विशेष सुविधा (File Photo)

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Gopalganj Elderly Voters: आगामी लोकसभा चुनाव में गोपालगंज के 2,95,759 बुजुर्ग मतदाता मतदान कर सकेंगे। इनमें बुजुर्ग पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,43,425 तथा बुजुर्ग महिला मतदाताओं की संख्या 1,52,322 होगी।

loksabha election banner

मतदान के दिन इन मतदाताओं में से 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग ने दिशानिर्देश जारी किया है।

85 उम्र वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट का होगा उपयोग

इसके लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट पेपर का उपयोग किया जाएगा। जिसके तहत बीएलओ या सेक्टर पदाधिकारी 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाएंगे। अगर वे मतदान केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, या खुद से नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें फॉर्म 12 डी उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पोस्टल बैलेट के माध्यम ये बुजुर्ग मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे। बुजुर्ग मतदाताओं के आंकड़े को परखती गोपालगंज से मिथिलेश तिवारी की रिपोर्ट...।

60 वर्ष से अधिक उम्र में महिलाओं की संख्या अधिक

जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। आंकड़े बताते हैं कि इस आयु वर्ग में 1,52,332 महिला, 1,43,425 पुरुष तथा दो थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

80 वर्ष से अधिक के 33,346 मतदाता

आगामी लोकसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 33,346 मतदाता वोट डाल सकेंगे। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 29,155 थी। इस बार इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

566 मतदाताओं की उम्र सौ साल पार

आंकड़ों के अनुसार जिले में सौ साल की उम्र पार कर चुके मतदाताओं की संख्या 566 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 203 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 363 है। इसी प्रकार 110 साल की उम्र पार कर चुके मतदताओं की संख्या जिले में कुल सात है। इनमें तीन पुरुष तथा चार महिला मतदाता शामिल हैं।

किस आयु वर्ग के कितने पुरुष व महिला मतदाता

आयु वर्ग - पुरुष मतदाता - महिला मतदाता

60 से 69 वर्ष - 87273 - 87717

70 से 79 वर्ष - 42322 - 45099

80 से 89 वर्ष - 11369 - 15391

90 से 99 वर्ष - 2258 - 3762

100 से 109 वर्ष - 200 - 359

110 से 119 वर्ष - 03 - 04

कुल 1,43,425 1,53,232

ये भी पढे़ं-

Election 2024: पत्नी दे रहीं शिक्षा, पति चुनावी मैदान में आजमा रहे भाग्‍य; जानिए क्‍या करते हैं पूर्वी बिहार के प्रत्‍याशियों के जीवनसाथी

Bhagalpur Lok Sabha Seat : किस फेर में फंसा भागलपुर? प्रत्याशियों पर लोगों की अलग-अलग राय, ये है सबसे बड़ा मुद्दा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.