Move to Jagran APP

डेढ़ लाख गरीबों को मिलेगा जन आरोग्य योजना का लाभ

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण दोनों इलाके के लोगों को मिलेगा। जिला स्तर पर इस योजना के तहत पात्र परिवारों की पहचान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 09:10 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 09:10 PM (IST)
डेढ़ लाख गरीबों को मिलेगा जन आरोग्य योजना का लाभ
डेढ़ लाख गरीबों को मिलेगा जन आरोग्य योजना का लाभ

गोपालगंज : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण दोनों इलाके के लोगों को मिलेगा। जिला स्तर पर इस योजना के तहत पात्र परिवारों की पहचान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2011 में हुई सामाजिक, आर्थिक व जाति गणना के आधार पर पात्र परिवारों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले के चार शहरी क्षेत्रों के 14,216 तथा ग्रामीण इलाकों के 1,34,212 परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इन परिवारों को पांच लाख तक का बीमा होगा और इस योजना के तहत चिन्हित किए गए अस्पतालों में कहीं भी निश्शुल्क इलाज करा सकेंगे।

prime article banner

रविवार को पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत इस योजना की शुरुआत होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किए गए परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी प्रारंभ कर दिया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि शिविर के माध्यम से चिन्हित परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। कार्ड उपलब्ध कराए जाने के साथ ही ऐसे परिवारों को बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से प्रत्येक वर्ष इन परिवारों के लोग पांच लाख तक का इलाज करा सकेंगे। पूरे प्रदेश में इस योजना को ट्रस्ट मोड में लागू करने का निर्णय सरकार ने लिया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस योजना के लिए चिन्हित किए गए परिवारों पर परिवार के आकार, आयु व ¨लग का कोई प्रतिबंध नहीं है। अलावा इसके योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में परिवार को पैसे देने की जरूरत नहीं होगी, इस योजना के तहत अस्पताल छोड़ने के बाद के इलाज के खर्च की राशि भी बीमा से ही लगेगी। इसके लिए स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त परिवारों को अपना मान्यता प्राप्त पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

इनसेट

इन परिवारों को भी मिल सकेगा लाभ

- एक कमरे के कच्चे मकान वाले परिवार

- वैसे परिवार जिसमें कोई व्यस्क 16 से 59 वर्ष आयु वर्ग के न हों।

- वैसे परिवार जिनके मुखिया महिला हैं तथा परिवार में कोई व्यस्क 16 से 59 वर्ष का नहीं है।

- वैसे परिवार जिनके सभी सदस्य विकलांग हैं।

- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवार।

- भूमिहीन परिवार जिनके सदस्य मजदूरी से जीवन यापन करते हैं। इनसेट

ऐसे परिवार योजना में स्वत: समाहित हैं

- गृह विहीन परिवार

- भिखारी

- आदिम जनजाति समुदाय

- विधि द्वारा मुक्त किया गया बंधुआ मजदूर इनसेट

शहरी क्षेत्र में कहां कितने को लाभ

शहरी क्षेत्र लाभुकों की संख्या

बरौली 3337

गोपालगंज 5995

कटेया 1397

मीरगंज 3487 इनसेट

ग्रामीण इलाकों में कहां कितने को लाभ

प्रखंड लाभुकों की संख्या

बैकुंठपुर 9157

बरौली 15071

भोरे 9556

गोपालगंज 13316

हथुआ 12475

कटेया 5005

कुचायकोट 18002

मांझा 13508

पंचदेवरी 4706

फुलवरिया 6290

सिधवलिया 9482

थावे 4902

उचकागांव 5321

विजयीपुर 7421


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.