Move to Jagran APP

कैमूर में मोबाइल पर गेम खेलते वक्त युवक को मारी गोली, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ जमकर पीटा

कैमूर में एक युवक को मोबाइल पर गेम खेलते वक्त गोली मारी दी गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाय गया है जबकि ग्रामिणों ने एक आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी है और पुलिस के हवाले कर दिया है।

By Bihar News NetworkEdited By: Published: Fri, 27 Aug 2021 06:47 PM (IST)Updated: Fri, 27 Aug 2021 06:47 PM (IST)
कैमूर में मोबाइल पर गेम खेलते वक्त युवक को मारी गोली, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ जमकर पीटा
कैमूर में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। जागरण

भभुआ,जागरण संवाददाता ।  थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के पास अज्ञात हमलावरों की चलाई गोली से एक युवक घायल हो गया। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया। उधर गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने हमला के बाद एक बाइक पर सवार होकर भाग रहे एक हमलवार को पीछे से पकड़ कर मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया।

loksabha election banner

मोबाइल पर गेम खेलते वक्त मारी गोली

पुलिस ने घायल युवक को भी गिरफ्त में लेकर उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया। सदर अस्पताल में इलाजरत बाएं कंधे में गोली लगने से घायल सिकठी गांव निवासी प्रहलाद सिंह के 30 वर्षीय पुत्र जामवंत उर्फ नचक सिंह ने थाना के एसआई दीपक कुमार के समक्ष फर्द बयान दिया है। घायल के बयान के अनुसार वह शुक्रवार को दिन में लगभग 10 बजे गांव के बगल शिव मंदिर पर गया था। वहां मंदिर के दक्षिणी छोर पर तीन अज्ञात लोग बैठकर आपस में बातचीत कर रहे रहे थे। नचक सिंह भी मंदिर के उत्तरी छोर पर बैठकर मोबाइल से गेम खेलने लगा। इसी दौरान उक्त तीनों लोग उसके करीब आए और अनायास उसके ऊपर देसी कट्टा से फायर कर दिया। गोली लगने से बाएं कंधे से खून बहने लगा। इस दौरान उपरोक्त तीनों एक बाइक पर सवार होकर भागने लगे। तभी वहां पहुंचे ग्रामीणों ने हमलावरों का पीछा किया। लेकिन दो लोग तो बाइक से भागने में सफल रहे। लेकिन पीछे बैठे युवक को ग्रामीणों ने पीछे से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रणजीत बिंद व पिता नाम मुसाफिर बिंद तथा घर रामगढ थाना क्षेत्र में स्थित सिसौड़ा गांव बताया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि इसे संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गांजा की खरीदी बिक्री से जुड़ा विवाद प्रतीत हो रहा है। जिसमें गोली चलने से एक युवक घायल हो गया है। विवाद क्यों हुआ ? गोली किसने चलाई व भागने वाले दो लोग कौन थे तथा वे सिकठी कैसे आए इन सभी बिंदुओ की जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.