Move to Jagran APP

नवादा में पीएम आवास निर्माण में वारिसलीगंज प्रखंड अव्वल, कौआकोल पीछे

नवादा जिले में साल 2016-17 से अबतक 32032 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 31882आवासों की स्वीकृति दी गई। स्वीकृत आवासों में अबतक 29078 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 91.21 फीसद आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 11:45 AM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 12:51 PM (IST)
नवादा में पीएम आवास निर्माण में वारिसलीगंज प्रखंड अव्वल, कौआकोल पीछे
नवादा जिले में पीएम आवास निर्माण की गति काफी अच्छी, सांकेतिक तस्‍वीर।

नवादा, जागरण संवाददाता। नवादा जिले में पीएम आवास निर्माण की गति काफी अच्छी है। पिछले कुछ वर्षों में स्वीकृत आवासों में 90 फीसद से ज्यादा आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जबकि शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है। संबंधित अधिकारियों व कर्मियों पर वरीय अधिकारियों का दवाब हमेशा आवास निर्माण को ससमय पूरा कराने का होता है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये कि यहां की प्रतीक्षा सूची बड़ी लंबी है।

loksabha election banner

प्रशासनिक आंकड़े बताते हैं कि नवादा जिले में साल 2016-17 से अबतक 32032 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 31882आवासों की स्वीकृति दी गई। स्वीकृत आवासों में अबतक 29078 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 2804 आवास निर्माणाधीन है।  इस आंकड़े के अनुसार 91.21 फीसद आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

लंबी है प्रतीक्षा सूची

इससे इतर दूसरी ओर देखें तो जिले में आवास लाभुकों की प्रतीक्षा सूची बड़ी लंबी है। पिछले चार-पांच वर्षों के दौरान जहां करीब 32 हजार आवास निर्माण को स्वीकृति दी गई है, वहीं 01 लाख 31हजार 285 लोग आवास मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रतीक्षा सूची में इनका नाम दर्ज है। ऐेसे में शत प्रतिशत लाभुकों को आवास का लाभ लेने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा।

निर्माण में वारिसलीगंज आगे, कौआकोल पीछे

आंकड़ों के आइने में आवास निर्माण के मामले में  वारिसलीगंज प्रखंड अव्वल है। यहां 1850 आवासों की स्वीकृति मिली, जिसमें 1766 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जबकि 73 निर्माणाधीन है। उपलब्धि 96.03 फीसद है। वहीं सबसे नीचले पायदान पर कौआकोल प्रखंड है। यहां की उपलब्धि 88.75 फीसद है। इस प्रखंड में 3239 आवास निर्माण की स्वीकृति मिली, जिसमें 2865 का निर्माण पूर्ण हुआ। 363 आवास अपूर्ण है।

आंकड़े एक नजर में

कुल प्रखंड-14

आवास निर्माणक का लक्ष्य-32032

स्वीकृत आवास-31882

निर्माण पूर्ण-29078

निर्माण अपूर्ण-2804

प्रतीक्षारत- 131285

नवादा जिले में पीएम आवास की प्रखंडवार स्थिति

प्रखंड---------लक्ष्य-----पूर्ण--------अपूर्ण------प्रतिशत

अकबरपुर-----3113---2793------306------90.13

गोङ्क्षवदपुर------1480---1368------111------92.49

हिसुआ----------2784----2461-----305------88.97

काशीचक--------663------594------044------93.10

कौआकोल-------3239----2865-----363------88.75

मेसकौर----------1498----1368-----127------91.51

नारदीगंज--------1033-----975------058------94.39

नरहट------------1184----1062------117------90.08

नवादा सदर-------2899----2777------119-----95.89

पकरीबरावां-------2330----2068------234-----89.83

रजौली-------------2512----2280-----225------91.02

रोह----------------3875----3548-----325------91.61

सिरदला------------3572----3153-----397------88.82

वारिसलीगंज-------1850----1766-----073------96.03

कुल-----------------32032--29078---2804-----91.81


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.