Move to Jagran APP

ऑल नवोदय विद्यालय समिति स्टाफ एसोसिएशन के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की हुई वर्चुअल मीटिंग

शनिवार को अखिल नवोदय विद्यालय समिति स्टाफ अस्सोसीएसन की वर्चुअल मीटिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह नवादा नवोदय विद्यालय के टीजीटी अंग्रेजी अरुण कुमार साह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विभिन्‍न जिलों से 35 प्रतिनिधियों ने मीटिंग में हिस्सा लिया।

By Prashant KumarEdited By: Published: Sat, 20 Mar 2021 03:22 PM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 03:22 PM (IST)
ऑल नवोदय विद्यालय समिति स्टाफ एसोसिएशन के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की हुई वर्चुअल मीटिंग
एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग में शामिल सदस्‍य। जागरण।

संवाद सूत्र, पकरीबरावां (नवादा)। शनिवार को अखिल नवोदय विद्यालय समिति स्टाफ अस्सोसीएसन की वर्चुअल मीटिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह नवादा नवोदय विद्यालय के टीजीटी अंग्रेजी अरुण कुमार साह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बिहार के समस्तीपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, नवादा, अरवल, जहानाबाद, कटिहार, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, लखीसराय, जमुई, रोहताश, गया, बेगूसराय, पटना आदि से 35 प्रतिनिधियों ने मीटिंग में हिस्सा लिया।

loksabha election banner

मीटिंग की शुरुआत बिहार के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार यादव ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए मीटिंग के प्रमुख एजेंडा पर प्रकाश डाला। अरुण कुमार साह, रविन्द्र कुमार, महेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, विजय शर्मा, अर्चना गांधी, मो. हसनैन, सतीश तमौली, सुरेश चौधरी, संजय कुमार झा, रौशन झा, सुनीता सिंह, रुक्मिणी कुमारी, डीके सिंह, जितेंद्र कुमार, मो. अबू कलाम, राजेश सिंह, एके सिंह, गोरखनाथ शर्मा, अवधेश कुमार झा, अरविंदम पंकज, विनय कुमार, अजय कुमार, एहसान हसन, एसके जायसवाल सहित दर्जनों वक्ता शामिल हुए।

संघ के पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए ट्वीटर अभियान पर जोर देते हुए कहा कि रविवार को ठीक 11 बजे पूर्वाह्न में एक साथ देश के सभी नवोदय विद्यालयों के पूर्वरती छात्र छात्राएं, नवोदयकर्मिगण, उनके परिजन, वर्तमान छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकगण तथा अन्य लोग नवोदय विद्यालयों के सभी कर्मियों को पुरानी पेंसन के समर्थन में माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री को ट्वीट करेंगे। सुबोध कुमार यादव ने यह जानकारी दी कि बिहार से खुद, अरुण कुमार साह, मो हसनैन, रविन्द्र कुमार, एस के तमौली और कमल किशोर राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान में मदद करेंगे। मीटिंग के अंत मे प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साह ने मीटिंग में जुड़े सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा इस ट्विटर अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.