Move to Jagran APP

बाराचट्टी व बोधगया के मतदाताओं ने दिलाई विजय को जीत

-जीतनराम मांझी दोनों विधानसभा से रह चुके हैं विधायक -किसी राउंड में विजय महागठबंधन के प्रत्याशी जीतनराम मांझी से पीछे नहीं हुए

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 07:23 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 07:23 PM (IST)
बाराचट्टी व बोधगया के मतदाताओं ने दिलाई विजय को जीत
बाराचट्टी व बोधगया के मतदाताओं ने दिलाई विजय को जीत

विनय कुमार मिश्र, बोधगया :

loksabha election banner

लगभग डेढ़ महीने चले सात चरणों में लोकसभा संसदीय चुनाव प्रक्रिया के बाद 23 मई को मतों की गणना संपन्न हुई। प्रथम से चौथे राउंड की मतगणना समाप्त होते ही एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार के पक्ष में परिणाम आने का रुख साफ हो गया था। आश्चर्य तो इस बात का है कि किसी राउंड में एनडीए प्रत्याशी विजय महागठबंधन के प्रत्याशी जीतनराम मांझी से पीछे नहीं हुए। हर राउंड में गया संसदीय लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभाओं से विजय को बढ़त ही मिली। इसमें बाराचट्टी और बोधगया विधानसभा के मतदाताओं की अहम भूमिका रही। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र लोकसभा चुनाव में विजेता रहे विजय कुमार का कभी कोई चर्चा नहीं रही। हां, महागठबंधन के प्रत्याशी रहे जीतनराम मांझी पूर्व में दोनों विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।

बाराचट्टी विधानसभा से विजय कुमार को 86,413 और जीतनराम को 49,343 मत प्राप्त हुआ। इसी प्रकार बोधगया विधानसभा से विजय को 83,743 और जीतन राम को 49,343 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार छह विधानसभा क्षेत्रों से विजय को कुल 4,65,748 और जीतन राम को कुल 3,13,984 मत प्राप्त हुआ। मतदाताओं का मत और पोस्टल मत की गणना करने पर विजय को कुल 5,67,007 और जीतन राम को 3,14,581 मत प्राप्त हुआ। छह विधानसभा क्षेत्र में 9,57,654 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 9,27,218 मत मान्य और 406 मत अमान्य हुए।

-----

30,030 मतदाताओं ने

किया नोटा का प्रयोग

मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय से कई तरह के अभियान चलाए गए। राजनीतिक दलों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित विकास योजनाओं का हवाले देते हुए चर्चित चेहरे का नाम बताकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। बावजूद इसके अधिक संख्या में मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। इसमें विजय को जिस बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से अधिक मत मिला। उसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सर्वाधिक नोटा का प्रयोग भी किया। बाराचट्टी विधानसभा में 7,268, बोधगया में 6,884, शेरघाटी में 5,465, बेलागंज में 3,656, वजीरगंज में 4,366 और गया शहर में 2,349 मतदाताओं ने नोटा बटन का प्रयोग किया। पोस्टल बैलेट में भी 42 लोगों ने नोटा बटन का इस्तेमाल किया है। इस प्रकार कुल 30,030 नोटा का इस्तेमाल इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.