Move to Jagran APP

गया के 15 केंद्रों पर उर्दू अनुवादक की परीक्षा कल, 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से गया के 15 केंद्रों पर उर्दू अनुवादक की परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर डीडीसी ने आदेश जारी किया है। परीक्षा में कुल 12 हजार 580 अभ्‍यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक ही पाली में होगी।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 04:10 PM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 04:56 PM (IST)
गया के 15 केंद्रों पर उर्दू अनुवादक की परीक्षा कल, 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
गया में 15 केंद्रों पर होगी उर्दू अनुवादक की परीक्षा। प्रतीकात्‍मक फोटो

जागरण संवाददाता, गया। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) पटना द्वारा आयोजित होने वाली सहायक उर्दू अनुवादक (Urdu Translator) की प्रारंभिक परीक्षा 28 फरवरी को एक पाली में आयोजित की जाएगी। स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन तथा शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला परिषद सभागार में उपविकास आयुक्त (DDC) ने दंडाधिकारियों (Magistrate) के साथ बैठक की। इसमें परीक्षा संचालन को लेकर निर्देश दिया गया। अधिकारी के संयुक्त आदेश के अनुसार यह परीक्षा 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।  इसमें कुल 12,580 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

loksabha election banner

58 केंद्र प्रेक्षकों की हुई है प्रतिनियुक्ति

परीक्षा के लिए 15 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र में प्रवेश से पहले सघन तलाशी ली जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला दंडाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक एवं महिला पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है। कुल 58 केंद्र प्रेक्षकों प्रतिनियुक्ति की गई है जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। पांच जोनल दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

अपना कलम भी नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

इसके साथ ही चार  उडऩदस्ता टीम का गठन किया गया है। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, कैलकुलेटर के साथ ही व्यतिगत पेन भी ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाई जाएगी। अपर समाहर्ता मनोज कुमार को इस परीक्षा का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।  जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उसकी दूरभाष संख्या 0631-2222253 है। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर पूरी तैयारी कर ली गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा लेने की तैयारी की गई है। परीक्षार्थियों को मास्‍क पहनना अनिवार्य है। साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्‍यान रखा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.