सासाराम में चाचा ने भतीजे का किया मर्डर, बच्चों के मामूली विवाद के बाद खेला गया खूनी खेल
Bihar Crime Newsसासाराम में मंगलवार को चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि बच्चों के खेलने के दौरान विवाद हुआ था जिसके बाद बात आगे बढ़ गई।

नोखा(सासाराम), संवाद सूत्र। सासामराम से रिश्ते की कत्ल की खबर सामने आई है। नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव में मंगलवार की सुबह एक परिवार के लिए अमंगल साबित हुई। छोटे बच्चों के झगडे से उपजे विवाद में सगे चाचा ने अपने भतीजे की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। घटना सुबह आठ बजे की है। मृतक यूवक उक्त गांव निवासी श्रीभगवान शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा बताए जा रहे हैं।इस झगडे में मृतक के छोटे भाई राधेश्याम शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। घायल का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराने के बाद डाक्टरों ने घर भेज दिया।
घटना के बारे में मृतक के छोटे भाई राधेश्याम शर्मा ने बताया की एक दिन पूर्व कृष्णा शर्मा और चाचा विश्वामित्र शर्मा के छोटे -छोटे बच्चे आपस में खेल रहे थे। खेलने के दौरान ही उनका आपस में झगड़ा हो गया। इससे नाराज चाचा विश्वामित्र शर्मा ने कृष्णा की छह वर्षीय बेटी टुन्नी को पीट दिया। इससे टुन्नी के हाथ की अंगुली में गंभीर चोटें आ गईं। कृष्णा उस दिन अपने ससुराल राजपुर में किसी कार्य से गए हुए थे। सुबह जब वे गांव वापस पहुंचे तो उन्हें विवाद के बारे में स्वजनों ने जानकारी दी। इस संबंध में जब उन्होंने अपने चाचा विश्वामित्र से कारण पूछा तो वे उनसे उलझ गए। धीरे धीरे बात इतनी बढ़ी की चाचा विश्वामित्र ने गुस्से में आकर कृष्णा पर लाठी से पीछे से प्रहार कर दिया। सर पर चोट लगने से कृष्ण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए। स्वजनों ने बताया कि कृष्णा अपने तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे। मृतक के भी तीन बेटियां व एक बेटा है जो अब अनाथ हो गए हैं। स्वजनों के अनुसार कृष्णा ग्रामीण स्तर पर बढ़ई का रोजगार कर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे।
Edited By Rahul Kumar