Move to Jagran APP

कैमूर की पहाड़ी से अवैध खनन रोकने के लिए खुलेगी दो पुलिस चौकी, बीएमपी के जवान भी होंगे तैनात

रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया और धनखड़ा में पुलिस चाैकी खोली जाएगी। एसपी आशीष भारती ने कैमूर की पहाड़ी का जायजा लेने के बाद इस आशय का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि इससे क्राइम कंट्रोल भी होगा।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 09:07 AM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 09:07 AM (IST)
कैमूर की पहाड़ी से अवैध खनन रोकने के लिए खुलेगी दो पुलिस चौकी, बीएमपी के जवान भी होंगे तैनात
कैमूर पहाड़ी क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे एसपी आशीष भारती। जागरण
संवाद सहयोगी डेहरी आॅन सोन (रोहतास )। रोहतास जिले की कैमूर पहाड़ी शृंखला की पहाड़‍ियों से अवैध पत्थर खनन तथा अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस ने प्रभावी कदम उठाए हैं। इस क्रम में दो पुलिस चौकी खोली जाएंगी। इनमें से एक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया व दूसरी धनखढा में खोली जाएगी। वहां सहयोग के लिए बीएमपी जवान की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी मंगलवार देर शाम यहां दी । उन्‍होंने कहा कि बुधवार से ही यहां जवान तैनात हो जाएंगे।
बीएमपी के जवान भी करेंगे सहयोग
एसपी ने बताया कि अवैध पत्थर खनन पर नकेल कसने के लिए रोहतास पुलिस लगातार कार्रवाई करती है। उस क्षेत्र में सासाराम मुफस्सिल थाना के सहयोग के लिए बीएमपी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वे लगातार भ्रमणशील रहकर इस पर निगरानी कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि अवैध खनन रोकने की दिशा में उठाए गए कदम को प्रभावी बनाए रखने के लिए उन्‍होंने खुद जायजा लिया। मंगलवार को उन्‍होंने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति देखी। कई निर्देश दिए।
आज से ही तैनात हो जाएगी पुलिस
उन्होंने बताया कि तत्काल पुलिस बल की स्थायी प्रतिनियुक्ति के लिए दो स्थानों करबंदिया तथा धनकडा गांव का चयन किया गया है। वहां बुधवार से ही पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा। ये लोग अवैध खनन पर पैनी नजर रखेंगे। अवैध कार्य को किसी हाल में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  प्रतिनियुक्ति से सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन तथा अपराध नियंत्रण के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग, ताराचंडी मंदिर तथा उसके आस पास के क्षेत्रों में अवैध खनन परिवहन, अपराध नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाने में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने कहा कि  उक्त क्षेत्र के आस पास के गरीब लोगों के वैकल्पिक  रोजगार के लिए सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत डीएम को  प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।
 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.