Move to Jagran APP

सफाईकर्मियों की हड़ताल से नवादा शहर की स्थिति नारकीय, मुख्‍य सड़क से गलियों तक कचरे का अंबार

नगर परिषद कार्यालय 170 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। जो मानदेय पर बहाल हैं। इसके अलावा 25 नियमित वेतमान व 20 कार्यालय कर्मचारी है। इन सभी कर्मचारियों के जिम्मे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था है। लेकिन सभी कर्मचारी पांच दिनों से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

By Prashant KumarEdited By: Published: Sat, 11 Sep 2021 05:26 PM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 05:26 PM (IST)
सफाईकर्मियों की हड़ताल से नवादा शहर की स्थिति नारकीय, मुख्‍य सड़क से गलियों तक कचरे का अंबार
नवादा शहर की मुख्‍य सड़क पर कूड़े का ढेर। जागरण।

जागरण संवाददात,नवादा। नियमित करने समेत 12 सूत्री मांग को लेकर नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। पांच दिनों से साफ-सफाई नहीं होने से नगर बाजार के कचरा प्वाइंट से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में गली-नाली आदि का सफाई कार्य ठप है। वार्ड के गलियों में चारों तरफ कचरा फैला है। नाली की सफाई नहीं होने से जाम पड़ा है। इसके कारण कचरों से निकलने वाली बदबू से आमजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि नगर परिषद कार्यालय 170 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। जो मानदेय पर बहाल हैं। इसके अलावा 25 नियमित वेतमान व 20 कार्यालय कर्मचारी है। इन सभी कर्मचारियों के जिम्मे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था है। लेकिन सभी कर्मचारी पांच दिनों से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इसके कारण शहर की नियमित साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ा है।

loksabha election banner

कई स्थानों पर कूड़े का ढेर

शहर के मेन रोड, अस्पताल रोड, सोनारपट्टी, पुरानी कलाली रोड, स्टेशन रोड,सब्जी बाजार, फल मंडी, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड, गोला रोड समेत अन्य स्थानों पर कचरा प्वाइंट बनाया गया है। इसके अलावा सभी वार्ड में कई स्थानों पर कचरा प्वाइंट है। जहां लोग अपनी सुविधा के हिसाब से अपने घर का कचरा को फेंकते हैं। इन स्थानों पर से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से कचरा का उठाव किया जाता है। लेकिन सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है। इसके कारण कचरों का अंबार लगा है। सड़कों पर कचरा फैला है। इसके कारण राहगीरों को भी आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शहरवासियों को महामारी फैलने का भी डर सताने लगा है। लोगों ने जिला प्रशासन से शहर की साफ-सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। 

सफाईकर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन जारी

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ व बिहार लॉकल बॉडी इम्पलायज फेडरेशन के संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हङताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। नगर परिषद कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मी धरना पर बैठे रहे। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष अरङ्क्षवद दास ने की। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मनरेगा मजदूर सभा के जिला संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री दलितों का उत्थान करने की बात करते हैं।

नगर परिषद में कार्यरत अधिकांश सफाई कर्मी दलित परिवार के हैं। जिसे उपेक्षित रखा जा रहा है। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को नियमित करने एवं परमानेंट कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने की मांग सरकार से किया। जबतक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर महासंघ के जिला प्रभारी भोला राम, जमादार ईशवरी दास, अनीता देवी, विद्या देवी, संगीता देवी, रामभजु दास,आकाश डोम, कुंदन डोम, सुनिल दास, मिथिलेश दास, शिवबालक दास, टुन्नू दास, राहुल राजवंशी, चालक हीरो, मनोज, सुपरवाइजर अशोक कुमार, मुकद्दर डोम समेत अन्य लोग शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.