Move to Jagran APP

देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की रफ्तार सुस्‍त, गया में अब तक 50 फीसदी ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड बने

गया जिले में 3 लाख 72 हजार 580 परिवारों का गोल्डन स्मार्ट कार्ड बनना है । जिले भर में 20 लाख 12 हजार 410 गोल्डन स्मार्ट कार्ड बनाने का लक्ष्य है। मगर अब तक केवल एक लाख 79 हजार 100 कार्ड ही निर्गत किया गया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 08:50 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 08:50 AM (IST)
देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की रफ्तार सुस्‍त, गया में अब तक 50 फीसदी ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड बने
गरीब परिवारों को हरेक साल पांच लाख रुपए तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं, सांकेतिक तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की अब तक की सबसे बड़ी एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत सभी चयनित गरीब परिवारों को हरेक साल पांच लाख रुपए तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही देश के निजी चिकित्सीय संस्थानों में भी इस कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। सरकार ने सभी लाभुकों को गोल्डन स्मार्ट कार्ड बनाकर देने की योजना बनाई है। गया जिले में 20 लाख 12 हजार 410 गोल्डन स्मार्ट कार्ड बनाए जाने हैं। इससे जिले के 3 लाख 72 हजार 580 परिवारों को लाभ पहुंचाना है। यह योजना साल 2018 से शुरू है। इतने समय बीतने के बाद भी जिले में गोल्डन कार्ड बनाने की रफ्तार सुस्त है। जिला में अभी तक 1 लाख 79 हजार 100 कार्ड ही निर्गत किया गया है। जरूरत इस बात की है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गरीबों को दिए जाने वाले इस स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इसके लिए जिला प्रशासन को पूरी तत्परता के साथ लगना होगा।

loksabha election banner

अब तक किस प्रखंड में कितना गोल्डन कार्ड बनाया गया

प्रखंड-लक्ष्य-कार्ड बना

आमस-54492-5380

अतरी-51327-5380

बांकेबाजार-66246-7211

बाराचटी-59438-6926

बेलागंज-109213-10888

बोधगया-93043-12269

डोभी-63853-6681

डुमरिया-71541-6383

फतेहपुर-107779-7424

गया टाउन-196566-7454

गुरारू-55522-4211

गुरुआ-98680-9883

इमामगंज-116838-7178

खिजरसराय-92524-9169

कोंच-103212-8571

मानपुर-79084-8846

मोहनपुर-96160-6842

मोहड़ा-53743-3462

नीमचक बथानी-42205-4092

परैया-47471-4253

शेरघाटी-63301-5006

टनकुप्पा-67126-4144

टिकारी-111548-5082

वजीरगंज-111498-6570


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.