Move to Jagran APP

राजद प्रदेश अध्‍यक्ष बेटे को बचाने के लिए आपदा में भी सेंक रहे राजनीतिक रोटी, भाजपा ने बोला हमला

कैमूर के पूर्व भाजपा विधायक अशोक सिंह ने कहा है कि राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह कोरोना की इस आपदा की घड़ी में भी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। यह सब खेल अपने डॉक्‍टर बेटे को बचाने का है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 03:48 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 03:48 PM (IST)
राजद प्रदेश अध्‍यक्ष बेटे को बचाने के लिए आपदा में भी सेंक रहे राजनीतिक रोटी, भाजपा ने बोला हमला
राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह व पूर्व विधायक अशोक सिंह। फाइल फोटो

रामगढ़ (कैमूर), संवाद सूत्र। कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर से पूरा देश जूझ रहा है। विपदा की इस घड़ी में कैमूर समेत अपना बिहार भी संक्रमण की चपेट में है। लेकिन ऐसे आफत के माहौल में भी राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) राजनीतिक रोटी सेंकने से बाज नहीं आ रहे। यह बातें भाजपा के पूर्व विधायक (Former BJP MLA) अशोक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।

loksabha election banner

डॉक्‍टर बेटे को बचाने के लिए राज्‍य सरकार पर हैं हमलावर 

उन्‍होंने कहा कि उनके विधायक बेटे सुधाकर सिंह राहत का झूठा ढ़िंढ़ोरा पीट कर जनता को बरगलाने में मशगूल हैं। हालांकि उन्हें पता होना चाहिए कि पटना आवास से चिट्ठी लिखने का फंडा बेटे को सिखाकर झूठी वाहवाही बटोरने की उनकी मंशा कामयाब नहीं होगी। कैमूर के लोगों को अच्छी तरह से पता है कि वे अपने चिकित्सक पुत्र के घोटाले पर पर्दा डालने के लिए राज्य सरकार पर हमलावर हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले में उनके पुत्र अभियुक्त हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। गबन की 25 फीसदी राशि जमाकर जमानत पर हैं।

जब फंड ही नहीं तो अनुशंसा कैसा

झूठी वाहवाही लूटने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने राजधानी से जो खाका तैयार किया उसके तहत विधायक फंड की राशि का पहले अपने बेटे से अवैधानिक अनुशंसा करा दिया। फिर अन्य विधायकों से भी ऐसा ही अनुशंसा कराई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि बीते कोरोना काल में भी राज्य सरकार ने आपदा की चुनौतियों से निबटने के लिए  ली थी और इस वर्ष भी सरकार ने ऐसा ही फैसला लिया है। ऐसे में सवाल यह है कि जब विधायक के पास फंड था ही नहीं तो वो अनुशंसा करने के अधिकारी ही नहीं थे। इसके अलावा जिन चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए अनुशंसा की गई उसमें एंबुलेंस क्रय को छोड़कर अन्य सामग्री के लिए अनुशंसा नियमानुकूल ही नहीं है। ऐसे माहौल में राज्य सरकार पर आरोप मढ़कर राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने सियासत का खेल शुरू कर दिया है। ताकि बेटे के घालमेल का खेल दब जाए। जबकि ऐसा होने वाला नहीं।

यह भी पढ़ें- सांसद-विधायक की गुमशुदगी का पोस्‍टर लगाने पर भड़के भाजपा-जदयू कार्यकर्ता, कहा,ओछी राजनीति 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.