Move to Jagran APP

Republic Day : गया में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्‍तोलन के बाद निकली झांकियां, दिखी विकास की तस्‍वीर

गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को उत्‍सवी माहौल में झंडोत्‍तोलन किया गया। इस अवसर पर कई जिलों में झांकी भी निकाली गई। गया में आयुक्‍त मयंक वरवड़े ने झंडोत्‍तोलन के बाद झांकियों का मुअायना किया। कहा कि मगध प्रमंडल विकास के पथ पर अग्रसर हो इसी संकल्‍प संग काम करना है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 10:53 AM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 09:59 AM (IST)
Republic Day : गया में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्‍तोलन के बाद निकली झांकियां, दिखी विकास की तस्‍वीर
गया के सुब्रहमण्‍यम स्‍टेडियम में राष्‍ट्रध्‍वज को सलामी देते आयुक्‍त व डीएम। जागरण

जेएनएन, गया। गया समेत प्रमंडल के अन्‍य जिलों में उत्‍सवी माहौल में गणतंत्र दिवस पर ध्‍वजारोहण किया गया। इस दौरान माहौल में देशभक्ति की भावना से जैसे कण-कण ओतप्रोत हो गया। मगध के प्रमंडलीय आयुक्‍त मयंक वरवड़े ने सुब्रहमण्‍यम स्‍टेडियम में तिरंगा फहराया। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया। उन्‍होंने कहा कि मया समेत पूरा मगध प्रमंडल विकास की ओर अग्रसर हो। इसी संकल्‍प के साथ हम सबको काम करना है। मौके पर डीएम अभिषेक सिंह भी थे।

loksabha election banner

(भभुआ के जगजीवन स्‍टेडियम में झंडोत्‍तोलन के बाद खड़े डीएम नवदीप शुक्‍ला)

भभुआ के जगजीवन स्‍टेडियम में डीएम नवदीप शुक्‍ला ने झंडोत्‍तोलन किया। इसके बाद परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्‍होंने जिले की उपलब्धियों और विकास कार्यों की चर्चा की। डीएम ने इसके बाद कलेक्‍ट्रेट में भी झंडोत्‍तोलन किया। उधर जिला परिषद कार्यालय में अध्‍यक्ष विश्‍वंभर नाथ सिंह, विकास भवन पर डीडीसी, जिला परिवहन कार्यालय पर डीटीओ रामबाबू ने ध्‍वजा फहराया।

(औरंगाबाद में परेड का निरीक्षण करते डीएम व एसपी।)

(रोहतास में तिरंगे को सलामी देते डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी आशीष भारती।)

रोहतास के जिला मुख्‍यालय सासाराम के फजलगंज स्‍टेडियम में ध्‍वजारोहण के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि धान का कटोरा कहे जाने वलो इस इलाके में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि तकनीक समेत हर क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। आने वाले समय में जिले में कई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.