Move to Jagran APP

Bihar Board Matric Result 2021 : मेधावी छात्रों का कमाल, लगातार दूसरी बार बिहार टॉपर बना रोहतास

रोहतास जिले के प्रतिभाशाली छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में फिर शानदार प्रदर्शन किया है। इनकी बदौलत जिला लगातार दूसरी बार टॉपर बना है। संदीप ने राज्‍य टॉपर बनकर नाम रोशन किया है। टॉप टेन में कई अन्‍य छात्र शामिल हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 11:15 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 02:48 PM (IST)
Bihar Board Matric Result 2021 : मेधावी छात्रों का कमाल, लगातार दूसरी बार बिहार टॉपर बना रोहतास
मैट्रिक परीक्षा में रोहतास जिला फिर बना अव्‍वल। प्रतीकात्‍मक फोटो

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। BSEB, Bihar Board 10th. Result 2021 Latest Updates बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की 10वीं (मै‍ट्रिक) में इस बार भी जिले के होनहारों ने अपना परचम लहराया है। इसकी बदौलत लगातार दूसरी बार जिला बिहार टॉपरों की सूची में शामिल हुआ है। बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा के संदीप कुमार ने पहला स्थान पाया है। संदीप को 484 अंक प्राप्‍त हुआ। यही नहीं पिछले साल की तरह इस बार भी संदीप समेत चार छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तुंबा के आकाश कुमार ने 478 अंक हासिल कर सातवां, अनुसूचित जाति उच्च विद्यालय कोचस के शिवानंद चौबे ने 477 अंक प्राप्त कर आठवां जबकि उच्च विद्यालय शिवपुर की छात्रा वीनू कुमारी व उच्च विद्यालय ओसांव के गुलाम कामिल ने 475-475 अंक प्राप्‍त किया है। इन दोनों ने टॉप टेन के दसवां स्थान हासिल किया है। राज्य में टॉप टेन इन छात्रों के अपने-अपने सपने हैं। बताते चलें कि 60 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई थी, इसमें 66364 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए सासाराम में 35, डेहरी में 13 व बिक्रमगंज में 12 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 32527 छात्र व 33837 छात्राएं शामिल हुई थी।

loksabha election banner

उम्‍मीद से ज्‍यादा संतोषजनक है परिणाम

डीईओ संजीव कुमार ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम उम्मीद से भी ज्यादा संतोषजनक रहा है। यह गौरव की बात है कि लगातार दूसरी बार रोहतास का छात्र बिहार टॉपर बना और टॉप टेन में जिले के चार छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान बनाया। परीक्षा परिणाम आगे और बेहतर हो, इसे ले विभागीय स्तर पर सार्थक प्रयास किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि 2020 में भी जनता उच्च विद्यालय तेनुअज दिनारा के छात्र हिमांशु राज ने पहली बार राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम को गौरवान्वित किया था। इसके अलावा निशान सिंह स्मारक उच्च विद्यालय बड्डी के तीन छात्र रंजीत कुमार गुप्ता ने पांचवां, राकेश कुमार गुप्ता ने आठवां व संतोष कुमार ने दसवां रैंक प्राप्त किया है। जबकि गंगोत्री प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चेनारी की अफरीन तलत ने छठा, आरआर हाई स्कूल गोड़ारी की छात्रा अर्चना कुमारी ने आठवां, उच्च विद्यालय कोचस के शहजाद आलम व उच्च विद्यालय रसुलपुर की प्रिया कुमारी ने दसवां रैंक हासिल की थी। लगातार दूसरी बार यहां के छात्रों को बिहार टॉपर बनने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.