Move to Jagran APP

सीएम नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को शाहनवाज हुसैन ने नकारा, कहा- जब तक पीएम मोदी हैं तबतक नो वैंकेंसी

Bihar Politics उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने औरंगाबाद में पत्रकारों से बात की। उन्‍होंने जदयू द्वारा लगातार सीएम नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने के सवाल पर कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी पीएम हैं तबतक किसी दूसरे नेता का पीएम मैटेरियल की बात कहां से आती है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 14 Sep 2021 12:35 PM (IST)Updated: Tue, 14 Sep 2021 12:50 PM (IST)
सीएम नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को शाहनवाज हुसैन ने नकारा, कहा- जब तक पीएम मोदी हैं तबतक नो वैंकेंसी
बिहार के उद्याेग मंत्री शाहनवाज हुसैन और सीएम नीतीश कुमार की तस्‍वीर।

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। 'जबतक पीएम नरेंद्र मोदी हैं तबतक किसी दूसरे नेता का पीएम मैटेरियल की बात कहां से आती है। जब पीएम का पद खाली होगा तब तो किसी दूसरे नेता को पीएम बनने का मौका मिलेगा।'  यह बातें सोमवार की रात करीब दस बजे  पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रोहतास से गया जाने के दौरान औरंगाबाद में कहीं। वे भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह के आवास पर पहुंचे थे। जदयू के वरिष्‍ठ नेताओं द्वारा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है और आगे भी रहेगा।

loksabha election banner

दावा- 2024 में भी मोदी बनेंगे पीएम

उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाली लोकसभा का चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और दावा किया कि एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। तब नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे। कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है और वर्ष 2025 तक एनडीए की मजबूती से सरकार चलेगी। मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के सभी मंत्री को एक समान सम्मान देते हैं।

चिराग और पारस, दोनों का बंगला

लोजपा के टूट के सवाल पर मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस लोजपा के हैं और चिराग पासवान भी लोजपा के ही सांसद हैं। बंगला छाप लोजपा का चुनाव चिन्ह है। रामविलास पासवान की बरसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा कि इस मामले में वे कुछ नहीं बोलेंगे। किस कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं गए यह तो वे ही बता सकते हैं। हालांकि मंत्री ने कहा कि रामविलास पासवान के प्रति सभी नेताओं का आदर और सम्मान है। उनका निधन से मुझे काफी दुख हुआ है। उनसे मेरा कई पीढ़ियों का रिलेशन रहा है। हमदोनों एकसाथ केंद्र में मंत्री रहे हैं।

पार्टी नेताओं ने मंत्री का किया स्वागत

औरंगाबाद पहुंचे मंत्री का पार्टी नेता गोपाल शरण सिंह ने स्वागत किया। इनके आवास पर मंत्री को जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह, पार्टी नेता मुकेश कुमार सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष कौशल सिंह, जिला प्रवक्ता मितेंद्र कुमार सिंह, नबीनगर के उप प्रमुख अमित कुमार उर्फ पिंटू सिंह समेत अन्य पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। पार्टी नेता मनोज परमार, इरशाद आलम, अरविंद श्रीवास्तव, शशांक शेखर, तिर्थनारायण बैठा, महिला मोर्चा के गुड़िया देवी समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.