Move to Jagran APP

योजना बनाकर अपराधियों के मांद में घुसी सासाराम पुलिस ने एक ही रात में पा ली इतनी बड़ी उपलब्धि

रोहतास जिला पुलिस द्वारा अपराधियों वारंटियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार देर रात तक को 29 अपराधियों फरारियों व शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस पूरी रात छापेमारी करती रही।

By Prashant KumarEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 11:13 AM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 11:13 AM (IST)
योजना बनाकर अपराधियों के मांद में घुसी सासाराम पुलिस ने एक ही रात में पा ली इतनी बड़ी उपलब्धि
देसी पिस्‍तौल के साथ पकड़ा गया अपराधी। जागरण।

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन (सासाराम)। जिला पुलिस द्वारा अपराधियों, वारंटियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  सोमवार देर रात तक को  29 अपराधियों, फरारियों व शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 60 लीटर देशी व विदेशी शराब, दो देशी कट्टा, 8 खोखा, 5 अवैध बालू लदा  ट्रैक्टर व 40 हजार नकद बरामद किया गया।

loksabha election banner

एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना अंतर्गत वेदा बस स्टैंड के पास सुरेश चौधरी को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। सुरेश बनारसिया गांव का निवासी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस घटना का सत्यापन आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष को पुलिस टीम के साथ भेजा गया, जहां छापामारी के दौरान उसे एक अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दिनारा थाना के सैसड गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या के अभियुक्त शंभू पनहेरी उर्फ शंभू तांती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। इसमें शामिल अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। 145 वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले दो वाहन चालकों से 1500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत अमझोर पुलिस ने रामडीहरा  गांव से निर्मल रजवार को 4 लीटर देसी शराब, सासाराम मुफ्फसिल पुलिस ने गायघाट से हरिनारायण चौधरी को पांच लीटर देसी शराब, सूर्यपुरा पुलिस ने लखनपुरा गांव से भीम चौधरी अगरेर पुलिस ने रामगढ़ गांव से राजेश चौधरी, संझौली पुलिस ने नागेंद्र चौधरी, तिलौथू पुलिस ने पंकज पासवान, इंद्रपुरी पुलिस ने रामबली साह को गिरफ्तार किया।

वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत अभियुक्त शंकर कहार को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। रोहतास पुलिस ने धनन्जय कुमार को अकबरपुर से तीन लीटर देशी शराब, करगहर पुलिस ने 16 लीटर देशी शराब, नोखा पुलिस ने शिवपुर से कैलास चौधरी, काराकाट पुलिस ने मथुरा सिंह, इंद्रजीत राम व राजेश डोम को धवनी गांव से 10 लीटर देशी शराब व 40 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया।

कछवा पुलिस कामेश्वर सिंह को 6 लीटर, डेहरी मुफ्फसिल पुलिस ने चकिया से अनिल सिंह, चुटिया पुलिस ने 3 लीटर देशी महुआ शराब के साथ शंकर बैठा, नौहट्टा पुलिस ने 6 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। उसी थाना की पुलिस ने एक कांड के फरार वारन्टी रामानुज सिंह को बलथुआ गांव से गिरफ्तार किया। वहीं अमझोर पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन भंडारण अधिनियम के तहत अनिल कुमार यादव छोटू कुमार चंदन कुमार को नया टिहरी गांव से गिरफ्तार किया। इस कांड में अवैध बालू लदा 5 सेक्टर जप्त किया गया।

उन्होंने बताया कि सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने बनारसिया गांव से मुकेश चौधरी को एक अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया, जबकि चेनारी पुलिस ने एक कांड के अभियुक्त समतल सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के नयका गांव के निवासी हैं।

अकोढ़ी गोला पुलिस ने एक फरार अभियुक्त अरुण कुमार को घर-घर थाने के बहुरी बीघा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नोखा पुलिस ने  बराव गांव से  एक फरारी कृष्णा साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिक्रमगंज पुलिस ने एक कांड के फरारी रोहित कुमार को कुल्हा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सासाराम नगर थाना की पुलिस ने एक कांड के अभियुक्त मनोज कुमार को महाजन टोली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.