Move to Jagran APP

सासाराम: जिले में देसी से ज्यादा अंग्रेजी शराब के शौकीन, देखें कब कितनी हुई बरामदगी

आंकड़े बताते हैं कि यहां के लोग देसी से अधिक अंग्रेजी शराब के शौकीन हैं। बीते वर्ष हुई कुल 99377 लीटर शराब में देसी की मात्रा 42 हजार लीटर जबकि अंग्रेजी शराब 57 हजार लीटर बरामद हुई है। जबकि अंग्रेजी दूसरे राज्यों से मंगानी पड़ती है।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 05:54 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 05:54 PM (IST)
सासाराम: जिले में देसी से ज्यादा अंग्रेजी शराब के शौकीन, देखें कब कितनी हुई बरामदगी
बिहार राज्य में शराबबंदी की सांकेतिक तस्वीर

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन : रोहतास। शराब बंदी अभियान के तहत हुई शराब की बरामदगी के आंकड़े बताते हैं कि यहां के लोग देसी से अधिक अंग्रेजी शराब के शौकीन हैं। बीते वर्ष हुई कुल 99,377 लीटर शराब में देसी की मात्रा 42 हजार लीटर जबकि अंग्रेजी शराब 57 हजार लीटर बरामद हुई है। देसी शराब ग्रामीण स्तर पर भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है, जबकि अंग्रेजी दूसरे राज्यों से मंगानी पड़ती है। जिसमें पकड़े जाने से लेकर जेल जाने तक का खतरा है। इसके यहां के शौकीन खतरों के खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। पुलिस भी ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जेल भेज रही है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते एक वर्ष में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले कुल 2,341 अभियुक्तों को अबतक जेल भेजा जा चुका है। इनमें शराब बेचने वाले 1864 लोगों के अलावा शराब पीने वाले 477 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं। 

loksabha election banner

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

बताया कि शराब बंदी कानून के पालन के लिए जिला पुलिस लगातार सघन जांच अभियान व पहाड़ी तथा सोन के इलाके में छापेमारी कर रही है। जिले के विभिन्न इलाकों में 18713 जगहों पर छापेमारी किया गया जिसमें बरामद सैकड़ों लीटर देसी शराब बनाने का कच्चा माल नष्ट किया जा रहा है। एक साल में 97 हजार 976 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब नष्ट किया जा चुका है। इसके अलावे अलग अलग थाना क्षेत्रों से 32 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। शराब की तस्करी में उपयोग हो रहे 286 वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है।

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है फिर भी कई तस्कर और शराबी इस नियम की धज्जियां उड़ाने में माहीर साबित हो रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी और जांच अभियान चला रही है जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। कई जगहों पर तो पुलिस की भी मिलीभगत सामने आई है, उन पर कार्यवाही भी हुई है लेकिन सासाराम में फिलहाल पुलिस शराब तस्करों के लिए काल नजर आ रही है। और ढूंढ ढूंढ कर पीने वालों को और तस्करी करने वालों को पकड़ रही है।

वर्ष 2021 में माहवार कुल बरामद शराब 

माह मात्रा (लीटर में ) 

जनवरी 7346.86

फरवरी 8501.17

मार्च 8322.7

अप्रैल 3761.25

मई 6075.05

जून 19279.43

जुलाई 8182.76

अगस्त 3246.13

सितंबर 10562.67

अक्टूबर 9419.53

नवंबर 7888.41

दिसंबर 6791.11

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एक नजर में :

छापेमारी : 18713

दर्ज कांड : 1612

देसी शराब : 42066 लीटर

अंग्रेजी शराब : 57310 लीटर

कुल शराब : 99377 लीटर

शराब तस्कर गिरफ्तार : 1864

शराबी गिरफ्तार : 477

कुल गिरफ्तार : 2341

नष्ट किया गया : 97976 लीटर

जब्त वाहन : 286

बरामद गांजा : 32 किलोग्राम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.