Move to Jagran APP

रोहतास पंचायत चुनाव: करगहर की 20 पंचायतों के लिए 2292 प्रत्‍याशी मैदान में, नामांकन पत्रों की जांच आज

Rohtas Panchayat Chunav प्रखंड की 20 पंचायतों में चुनाव को लेकर राजनीति‍क सरगर्मी तेज है। प्रत्‍याशियों ने दीपावली पर जमकर लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया। उनसे वोट की अपील की। बता दें कि करगहर प्रखंड में 2292 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 05 Nov 2021 06:28 AM (IST)Updated: Fri, 05 Nov 2021 06:30 AM (IST)
रोहतास पंचायत चुनाव: करगहर की 20 पंचायतों के लिए 2292 प्रत्‍याशी मैदान में, नामांकन पत्रों की जांच आज
रोहतास के करगहर में 2292 प्रत्‍याशी मैदान में। सांकेतिक तस्‍वीर

करगहर (रोहतास), संवाद सूत्र। Rohtas Panchayat Chunav:  प्रखंड की 20 पंचायतों में चुनाव को लेकर राजनीति‍क सरगर्मी तेज है। प्रत्‍याशियों ने दीपावली पर जमकर लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया। उनसे वोट की अपील की। बता दें कि करगहर प्रखंड में 2292 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें मुखिया के 20 पदों के लिए 190, सरपंच के इतने ही पदों के लिए 125, पंचायत समिति सदस्‍य के 28 पद के लिए 185 ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं वार्ड सदस्य के 280 पद के लिए 1207 व 280 पंच के लिए 585 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

loksabha election banner

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए सबसे अधिक अररुआ पंचायत में 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि सबसे कम खैरा सामल में केवल चार प्रत्याशि‍यों ने नामांकन दाखिल किया गया है। बकसडा में 12, शिवन में पांच, सेमरी में छह, बड़हरी में 10,अकोढी में सात, सेन्दूआर में 17, समरडिहां में नौ, रूपैठा में छह, करगहर 12, अररुआ 20, भोखरी सात, ठोरसन सात, दीवान नौ , कल्याणपुर नौ, बसडीहां 11, खड़ारी सात, डुमरा आठ, बभनी 15 और रामपुर में नौ प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए अपना-अपना पर्चा दाखिल किया है। पांच नवंबर को आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी तथा आठ दिसंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न का वितरण किया जाएगा।

सूर्यपुरा में 27 प्रत्‍याशी रहे निर्विरोध

सूर्यपुरा में पंचायत चुनाव के नौवें चरण में 29 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड के दो वार्ड सदस्य व पंच पद के 25 समेत कुल 27 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणापाणि के अनुसार अब दो वार्ड सदस्य व 25 पंच के लिए चुनाव नहीं होंगे। नाम वापसी के बाद अब 549 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बीडीसी पद के लिए 62, मुखिया के लिए 37, सरपंच पद के लिए 40, वार्ड सदस्य पद के लिए 284 तथा पंच पद के लिए 126 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 29 नवंबर को प्रखंड के सभी पांच पंचायतों के 82 बूथों पर 21210 महिला, 23523 पुरुष तथा एक अन्य मतदाता सहित कुल 44734 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। वोटों की गिनती एक से दो दिसंबर तक होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.