Move to Jagran APP

Gaya: मिस गॉर्जियस बनीं पूजा तो दिव्‍या के सिर पर सजा मिस फ्रेशर का ताज, खूब जमा गीत-संगीत का भी रंग

जीबीएम कॉलेज के प्रोफेशनल कोर्सेज की छात्राओं ने फ्रेशर्स पार्टी में धूम मचाई। गीत-संगीत के बीच आयोजन में खूब धमाल मचा। इस दौरान निर्णायक मंडली ने विभिन्‍न श्रेणियों में छात्राओं को खिताब से भी नवाजा। छात्राओं ने आयोजन का खूब लुत्‍फ उठाया।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 05:11 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 05:11 PM (IST)
Gaya: मिस गॉर्जियस बनीं पूजा तो दिव्‍या के सिर पर सजा मिस फ्रेशर का ताज, खूब जमा गीत-संगीत का भी रंग
मिस फ्रेशर, मिस्‍ा गॉर्जियस और मिस टैलेंटेड छात्राएं। जागरण

जागरण संवाददाता,गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में गुरुवार को फ्रेशर्स पार्टी की धूम रही। गीत-संगीत के साथ छात्राओं ने आयोजन को यादगार बना दिया। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का सबने भरपूर आनंद उठाया। प्रधानाचार्य प्रो.डॉ. जावेद अशरफ के संरक्षण तथा अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नगमा शादाब के निर्देशन में बीबीएम तथा बीसीए पार्ट टू कक्षा की छात्राओं ने बीबीएम तथा बीसीए पार्ट-वन की नव-नामांकित छात्राओं के स्वागत में पार्टी का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मोनिका मेहता, अमीषा भारती, ज्योति कुमारी,  सुरुचि कुमारी तथा अर्पणा कुमारी के द्वारा प्रस्तुत नृत्यों ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।

prime article banner

 मिस टैलेंटेड का ताज मिला दीक्षा को

बीबीएम/बीसीए की नवनामांकित छात्राओं ने खूबसूरत अंदाज़ में अपना परिचय देते हुए अपने जीवन के लक्ष्य और स्वप्नों को सबके साथ साझा करते हुए समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता जताई। कार्यक्रम के दौरान बतौर जज डॉ पूजा, डॉ. पूजा राय तथा डॉ. अनामिका कुमारी द्वारा पूछे गए। पूर्व चयनित प्रश्नों के उत्तर के आधार पर मिस गॉर्जियस-2021 का खिताब बीबीएम पार्ट-वन की छात्रा खुशी कुमारी, मिस टैलेंटेड-2021 का खिताब बीसीए पार्ट वन की दीक्षा कुमारी तथा मिस फ्रेशर-2021 का खिताब बीसीए पार्ट-वन की छात्रा दिव्या मिश्रा को दिया गया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं से यह उम्मीद जताई कि वह पढ़ने-लिखने तथा कॉलेज की गरिमा को बनाए रखने में भी सदैव आगे रहें। अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन में इस फ्रेशर पार्टी का संचालन तथा समन्वयन छात्रा सपना कुमारी तथा मीनाक्षी कुमारी ने किया। 

 कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रा आरती कश्यप, रिया कुमारी, रुपाली कुमारी, जाग्रत कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि का योगदान भी अति सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्रो. उषा राय, प्रो. किश्वर जहां बेगम, डॉ. किरण बाला सहाय, डॉ. निर्मला कुमारी, डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. सहदेव बाउरी, डॉ. शगुफ्ता अंसारी,  डॉ. अमृता घोष, डॉ. शिल्पी बनर्जी, प्रीति शेखर, डॉ. बनिता कुमारी, डॉ. प्यारे मांझी, डॉ. फरहीन वज़ीरी, ईमा हुसैन आदि की उपस्थिति रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.