Move to Jagran APP

ठंड के साथ नवादा के अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी, सर्दी-खांसी और बुखार की अधिक शिकायत

पिछले दो दिनों से अचानक बढ़ी ठंड से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। इसमें अधिकांश सर्दी खांसी बुखार व कोल्ड डायरिया के शिकार हैं। इससे पिछले दो दिनों में सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

By Prashant KumarEdited By: Published: Tue, 21 Dec 2021 02:45 PM (IST)Updated: Wed, 22 Dec 2021 09:29 AM (IST)
ठंड के साथ नवादा के अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी, सर्दी-खांसी और बुखार की अधिक शिकायत
ठंड के कारण बढ़ी सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सूत्र, अकबरपुर (नवादा)। पिछले दो दिनों से अचानक बढ़ी ठंड से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। इसमें अधिकांश सर्दी, खांसी, बुखार व कोल्ड डायरिया के शिकार हैं। इससे पिछले दो दिनों में सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। पांच दिन पूर्व जहां ओपीडी में प्रति दिन 50 से 100 तक मरीज ही पहुंच रहे थे, वहीं सोमवार को लगभग 150 से अधिक मरीज पहुंचे और अपना इलाज कराया है। इसमें बच्चों एवं बुजुर्ग व महिला मरीजों की संख्या अधिक है। इधर, मरीजों की संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दवा काउंटरों पर भी दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दाबा किया गया है। ताकि मरीजों को दवा के कारण कोई परेशानी नहीं हो सके।

loksabha election banner

परिजन अपने बच्चों व बुजुर्ग का रखें ख्याल

अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. संजीव कुमार ने बताया कि  ठंड में सबसे अधिक बच्चा व बुजुर्ग ही प्रभावित होते हैं। इसलिये बच्चे व बुजुर्ग को विशेष देखभाल करने की जरुरत है। इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण ठंड का प्रकोप अधिक होता है। बच्चे व बुजुर्ग को पूरा शरीर ढंकने वाला गर्म कपड़ा पहनना चाहिये। गर्म पानी का सेवन करना चाहिये। मार्निग वाक से भी बुजुर्गों को बचना चाहिये। धूप निकलने के बाद ही गर्म कपड़े पहनकर वाक पर निकलना चाहिये।

ठंड से बचने के लिये बरतें यह सावधानी

  • सभी आयु वर्ग के लोगों को गर्म कपड़ा पहनना चाहिये।
  • छोटे बच्चे व बुजुर्ग का विशेष ख्याल रखना चाहिये।
  • बच्चे व बुजुर्ग को टोपी मोजा अवश्य पहनाये।

जरूरी सलाह

  • सुबह, शाम व रात में गर्म पानी का सेवन करें।
  • अधिक ठंड हो तो हल्के गर्म पानी से स्नान करें।
  • खुले में स्नान करने से बचना चाहिये।
  • सर्दी खांसी वाले को गर्म पानी का भाप लेना चाहिये।
  • खाना गर्म ही खाना है। रात में कम खाना है।
  • मशालेदार सब्जी का सेवन कम से कम करें।
  • मौसमी फलों का सेवन अधिक से अधिक करें।

कहते है अधिकारी

ठंड बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अस्पताल में सभी प्रकार की आवश्यक दवा उपलब्ध हैं। मरीजों को दवा दी जा रही है। ठंड से बचाव को लेकर भी मरीजों का जानकारी दी जा रही है।

डा. बद्री प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अकबरपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.