Move to Jagran APP

VIDEO: नेहा सिंह राठौड़ का ‘यूपी में का बा’ गीत वायरल, CM योगी पर कसे तंज, कहा- जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा

बिहार के रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में का बा गाना गया था। अब यूपी चुनाव के पहले उनका ‘यूपी में का बा’ गीत वायरल हो गया है। गीत में उन्‍होंने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसे हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 02:46 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 07:46 AM (IST)
VIDEO: नेहा सिंह राठौड़ का ‘यूपी में का बा’ गीत वायरल, CM योगी पर कसे तंज, कहा- जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा
लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़। तस्‍वीर: सोशल मीडिया।

पटना, आनलाइन टीम। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के समय का वह गाना याद है आपको? नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का 'बिहार में का बा' (Bihar Me Ka Ba) व्यंग्य गीत? इसपर बिहार में कंट्रोवर्सी हुई थी। बिहार में क्‍या है, इसपर जवाबी गाने भी बने थे। एक बार फिर नेहा सिंह राठौर ने यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले 'यूपी में का बा' (UP Me Ka ba) व्यंग्य गीत में वहां के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) को निशाने पर लेते हुए अंत में यह भी कह दिया कि 'जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा!' यह गीत सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

loksabha election banner

यूपी की चर्चित घटनाओं की चर्चा करते हुए को तंज

गीत की शुरुआत सीधे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को निशाने पर लेते हुए कुछ यूं होती है- बाबा के दरबार बा, खत्तम रोजगार बा... हाथरस के निर्णय जोहत लइकी के परिवार बा। आगे नेहा कहती हैं 'कोरोना से लाखन मर गइलन, लाशन से गंगा भर गइलें, टिकठी और कफन नोचत कुकुर और बिलाड़ बा।' फिर कहती हैं, 'मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौगत मोटर कार बा, एक चौकीदार, बोलो के जिम्मेदार बा।' नेहा यह भी कहती हैं कि राम राज के झांकी बा, काशी-मथुरा बाकी बा।' व्‍यंग्‍य गीत का अंत उन्‍होंने 'जिंदगी झंडबा, फिर भी घमंड बा!' से किया है। गीत में हाल के दिनों में यूपी की कुछ चर्चित घटनाओं की चर्चा करते हुए वहां की स्थिति पर जमकर तंज कसे गए हैं।

बिहार की निवासी हैं नेहा, यूपी से किया स्‍नातक

नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले की निवासी हैं। उनकी शिक्षा यूपी से हुई है। साल 2018 में कानपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद वे संगीत के क्षेत्र में आ गईं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनका 'बिहार में का बा' गाना सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। उसी के तर्ज पर अब उन्‍होंने 'यूपी में का बा' गाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.