बालू तस्करी में कई पर गिरे गाज, डेढ़ हजार से अधिक को जेल, एसडीएम, एसडीपीओ समेत छह पर कार्रवाई
जिले में बालू तस्करी मामले में कई अधिकारी नप चुके हैं इसके बावजूद बालू के अवैध परिवहन व बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत वर्ष डेहरी के एसडीम एसडीपीओ समेत आधा दर्जन थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई थी लेकिन तस्कर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे।

संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन : रोहतास। जिले में बालू तस्करी मामले में कई अधिकारी नप चुके हैं, इसके बावजूद बालू के अवैध परिवहन व बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत वर्ष डेहरी के एसडीम, एसडीपीओ समेत आधा दर्जन थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन तस्कर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। जनवरी में घाटों की नीलामी के बाद अवैध खनन में कमी आई है। 2021 में 1427 से अधिक बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। गत वर्ष एक मई से बालू निकासी कंपनी ने तस्करों से तंग आकर खनन का कार्य बंद कर दिया था। इसके बाद सरकार के निर्देश पर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध अभियान तेज किया।
1621 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
इस दौरान 424 प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें 1850 आरोपितों पर कार्रवाई प्रारंभ हुई। 1621 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिले के सभी घाटों के जाने के रास्ते जेसीबी लगाकर काट दिए गए। कई दिनों तक बालू तस्कर व खनन विभाग तथा पुलिस के बीच लुका छिपी का खेल भी चला। अवैध बालू घाट के क्षतिग्रस्त किए गए रास्ते को फिर से चालू करने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद जिले में बालू लदे वाहनों की लगातार जब्ती इस बात के सबूत दे रहे हैं कि तस्कर अब भी सक्रिय हैं।
कहते हैं एसपी :
अवैध बालू व गिट्टी खनन को ले पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। खनन विभाग को भी पुलिस सहयोग कर रही है। इस जिले में जब से योगदान किया था तभी से बालू के अवैध खनन, भंडारण व बिक्री पर रोकथाम की कार्रवाई जारी है। गत वर्ष जनवरी से अब तक 1427 वाहन जब्त किए गए हैं। बालू तस्करी को संरक्षण देने के आरोप में आधे दर्जन थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
आशीष भारती, एसपी
बालू तस्करी में कार्रवाई
प्राथमिकी दर्ज -424 कुल आरोपित -1850 गिरफ्तारी -1621 वाहन जब्त - 1427
Edited By Prashant Kumar Pandey