Move to Jagran APP

First Sukanya Panchayat of Bihar:नवादा जिले की खनवां बनी बिहार की पहली सुकन्या ग्राम पंचायत, हर घर में खुला सुकन्या खाता

नवादा जिले के नरहट प्रखंड की खनवां को बिहार का पहला सुकन्या पंचायत घोषित किया गया है। इस पंचायत के सभी घरों में सुकन्या समृद्धि खाता खोला गया है। नवादा पहुंचे पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 09 Dec 2020 12:47 PM (IST)Updated: Wed, 09 Dec 2020 01:24 PM (IST)
First Sukanya Panchayat of Bihar:नवादा जिले की खनवां बनी बिहार की पहली सुकन्या ग्राम पंचायत, हर घर में खुला सुकन्या खाता
प्रेस वार्ता करते पोस्‍टमास्‍टर जनरल अनिल कुमार। जागरण

जेएनएन, नवादा। First Sukanya Panchayat of Bihar: जिले के नरहट प्रखंड की ग्राम पंचायत खनवां को बिहार का पहला सुकन्या पंचायत घोषित किया गया है। इस पंचायत के सभी घरों में सुकन्या समृद्धि खाता खोला गया है। बेहतर कार्य करने वाले डाक कर्मियों को सम्मानित करने नवादा पहुंचे पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। खनवां पंचायत में कुल 2645 सुकन्या खाते खोले गए हैं।

loksabha election banner

छोटी-छोटी बचत (Small Savings)से बन सकते आत्‍मनिर्भर

पोस्‍टमास्‍टर जनरल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का बड़ा जरिया है। डाक विभाग की ओर से विभागीय समायोजन को मजबूत करने के लिए मेगा ड्राइव चलाया जा रहा है। इसका मुख्य थीम डाकघर खाता हर घर, घर-घर डाकघर है। इसके तहत बीमा ग्राम, बचत ग्राम और सुकन्या ग्राम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खनवां को सुकन्या ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के 18 जिलों में 398 बीमा ग्राम घोषित किया गया है। डाकघर में निवेश सबसे अच्छा है। छोटी-छोटी बचत से लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

सम्मानित किए गए खनवां उपडाकघर के कर्मी 

खनवां को सुकन्या ग्राम पंचायत बनाने में सहयोग करने वाले चार कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पोस्ट मास्टर जनरल ने  सम्मानित किया। सम्‍मानित होने वालों में डाकघर कर्मी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक पाण्डेय, रविंद्र प्रसाद शाही व मनमोहन पंडित शामिल हैं। 

अन्य क्षेत्रों में बेहतर करने वाले भी हुए सम्मानित

डाकघर की अन्य सेवाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिए भी कई अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डिवीजन में बेहतर कार्य के लिए पांच, बीमा योजना सहित अन्य कार्यों के लिए 23 कर्मियों को सम्मानित किया गया। पोस्ट मास्टर जनरल  ने कहा कि इसी तरह सभी लोग बढ़ चढ़ कर काम करें और विभाग से जुड़ी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाएं। मौके पर डाक अधीक्षक शिवशंकर मंडल, सहायक अधीक्षक धीरज कुमार, डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, रामजी राय, बृज किशोर, अरविंद कुमार, सोनू कुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.